5 Dariya News

गूगल कर्मचारी सैन फ्रांसिस्को में विश्वव्यापी बहिष्कार में शामिल

5 Dariya News

सैन फ्रांसिस्को 02-Nov-2018

अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को में गुरुवार को गूगल के 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने विश्व की इस दिग्गज इंटरनेट कंपनी में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विरोध में वैश्विक बहिष्कार में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी सैन फ्रांसिस्को के प्रमुख पर्यटक स्थल वाटरफ्रंट एम्बरकैडेरो में एकत्र हुए। वे हाथ में नारा लिखी तख्ती लिए हुए थे, जिनमें 'डोंट बी ईविल' और 'हैशटैगटाइम्स अप गूगल' लिखा हुआ था और महिलाओं व महिला अधिकारों को और सम्मान देने की मांग की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कर्मचारियों ने यह बहिष्कार समाचारपत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' में छपी एक रिपोर्ट के बाद किया, जिसमें कहा गया था कि यौन उत्पीड़न के आरोपी एंड्रॉयड निर्माता एंडी रुबिन को कंपनी ने 2014 में जब कंपनी से निकाला था तो उन्हें नौ करोड़ डॉलर का पैकेज दिया था। रुबिन पर एक मातहत महिला पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप है। हालांकि, रुबिन ने इस महीने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया और ट्विटर पर गूगल में उनकी नौकरी और मुआवजे को लेकर रिपोर्ट छापने पर न्यूयॉर्क टाइम्स को लताड़ लगाई और रिपोर्ट को झूठी बताया। 

गूगल ने 25 अक्टूबर को स्वीकार किया था कि उसने पिछले दो वर्षों में यौन उत्पीड़न के मामले में 48 कर्मचारियों को निकाला है, जिनमें 13 वरिष्ठ प्रबंधक शामिल हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि यौन उत्पीड़न या अनुचित आचरण के आरोपी किसी भी शख्स को कंपनी से निकाले जाने के बाद कोई एक्जिट पैकेज नहीं दिया गया। कर्मचारियों ने गुरुवार को निकाली गई रैली में यौन उत्पीड़न और मेहनताने के भुगतान में असमानता खत्म करने की मांग की। उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित गूगल के माउंटेन व्यू परिसर में भी सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने में ढिलाई दिखाने के विरोध में बहिष्कार किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह लंबे समय से यौन उत्पीड़न के मामलों को सुनते आ रहे हैं और अपने कार्यस्थल पर इस संबंध में कार्रवाई होते और वास्तव में बदलाव आते देखना चाहते हैं। वैश्विक बहिष्कार का असर गूगल के एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कार्यालयों सहित सैन फ्रांसिस्को, बर्लिन, लंदन, न्यूयॉर्क, शिकागो, अटलांटा, टोक्यो और हैदराबाद (भारत) सहित प्रमुख शहरों के कार्यालयों में देखने को मिला।