5 Dariya News

बरसात में हुए नुकसान की भरपाई को दी जाएगी प्राथमिकता : रमेश ध्वाला

5 Dariya News

ज्वालामुखी 01-Nov-2018

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने कहा कि भारी बरसात के कारण क्षेत्र में सड़को, पानी तथा व्यक्तिगत भवनों के नुकसान की भरपाई को प्राथमिकता दी जाएगी। वे आज ग्राम पंचायत कोपड़ा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे छोटे से छोटे नुकसान की भरपाई मनरेगा के तहत करें ताकि जनता को तुरन्त राहत मिल सके।ध्वाला ने लोगों को आश्वासन दिया कि कोपड़ा में बस समस्या का समाधान तथा संस्थानों व कार्यालयों में रिक्त चल रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से प्रदेश के लिए कई करोड़ों रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं और इन्हें जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है।ध्वाला ने कहा कि गरीब और कमजोर लोगों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयुसीमा को 80 वर्ष से घटाककर 70 वर्ष किया गया है। सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि विकास के लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

ध्वाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम लोगों के कल्याणार्थ कई नई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, नई राहें-नई मंजिलें, मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र, सौर सिंचाई योजना, जल से कृषि को बल, हिमाचल पुष्प क्रान्ति योजना, मुख्यमंत्री मधु विकास योजना, स्वास्थ्य में सहभागिता योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, मुख्यमंत्री लोक भवन तथा प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान जैसी अनेकों योजनाएं शुरू करने की हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से इन योजनाओं की पूरी जानकारी लें तथा इनका लाभ उठाएं।इस अवसर पर धवाला ने कोपड़ा में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने को कहा। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष चमन पण्डीर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल हमीरपुरी, उपाध्यक्ष विमल चौधरी, नगर ज्वालामुखी अध्यक्ष राम स्वरुप शास्त्री ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।