5 Dariya News

अमनदीप अस्पताल ने किया दिल की सर्जरी का सफ़ल शुभारंभ

अब एक ही छत के नीचे मिलेंगीदिल के रोगों के उपचार की सभी सुविधाएं

5 Dariya News

पठानकोट 01-Nov-2018

अमनदीप अस्पताल, पठानकोट में दिल के रोगों का विभाग पिछले 8 वर्षों से निरंतर पठानकोट और आस-पास के राज्यों- हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मरीज़ों के लिए दिल के सभी रोगों के इलाज़ की सुविधाओं की पेशकश कर रहा है। दिल का दौरा, हार्ट फ़ेल के उपचार,एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टीज़, पेसमेकर लगाने, वाल्वोटोमीज और अन्य पेरीफेरल एंडोवास्कुलर प्रक्रियाओं को अत्यंत सफलता के साथ कर रहा है। टीम का नेतृत्व करते हुए डॉ सुरेश कौल और डॉ नीलम कौल जरूरतमंदों को नैदानिक और इंटरवेंश्नल कार्डियक सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डॉ भावना सिंह (कार्डिक सर्जन)और डॉ मनीष अरोड़ा (कंसल्टेंट एनस्थेसिया) के नेतृत्व में दिल की सर्जरी के विभाग की टीम ने पिछले हफ्ते सफलतापूर्वक धडकते दिल की बाईपास सर्जरी (सीएबीजी) की, जिससे इस क्षेत्र में दिल के सभी रोगों का इलाज़ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो गया है।इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए, अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटलज़ के प्रबंध निदेशक और सीईओ डॉअमनदीप कौर ने इस जानकारी को साझा किया। उन्होंने आगे कहा किअमनदीप अस्पताल,पठानकोट में दिल की हर प्रकार की सर्जरी शुरू होने से, इस क्षेत्र में दिल के सभी रोगों की देखभाल पूरी तरह से एक छत के नीचे ही उपलब्ध हो गयी है। 

उन्होंने यह भी बताया कि अमनदीप अस्पताल, पठानकोट पंजाब के कुछ चुन्निंदा अस्पतालों में से एक है, जिसमें दो कैथ लैब्स काम कर रही हैं, जिससे एक ही समय में अधिक से अधिक मरीज़ों का सफ़लतापूर्वक इलाज़ हो सकता है । उन्होंने बताया कि डा. भावना सिंह बहुत नामी सर्जन हैं और अमनदीप ग्रुप में आने से पहले अपने 18 वर्षों के लम्बे करियर में देश के विख्यात अस्पतालों जैसे कि मनीपाल अस्पताल, जयपुर, हिमालियन युनीवर्सिटी, देहरादून, पारस अस्पताल, गुरुग्राम, फोर्टिस अस्पताल, कोटा एवं अमृतसरमें सेवाएं देते हुए, दिल की विभिन्न प्रकार की 8000 से भी अधिक सर्जरी सफ्लतापूर्वक कर चुकी हैं औरडॉ मनीष अरोड़ा जोकि कार्डिक एनस्थेसिया (बेहोश अथवा सुन्न करने वाला) विभाग के मुखी हैं, भी अपने 11 वर्षों के लम्बे करियर के दौरान देश के बहुत सारे नामी अस्पतालों में काम कर चुके हैं जिनमें इंडो-वैस्टर्न ब्रेन एंड स्पाईन अस्पताल, जयपुर, पारस अस्पताल, गुरुग्राम, ग्रेशियन अस्पताल, मोहाली, जिंदल अस्पताल, हिसार, एसजीएल अस्पताल, जालंधर, मनीपाल अस्पताल, जयपुर शामिल हैं।अमनदीप अस्पताल, पठानकोट में हृद्य रोगों के प्रमुख डॉ सुरेश कौल ने दूर-दराज के स्थान पर सम्पूर्ण आधारभूत संरचना प्रदान करने के लिए प्रबंधन का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार ग्रामीण/अर्ध-ग्रामीण जनसंख्या के लिए तृतीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं । इस अवसर पर सीनियर सर्जन डॉ एच एस रसवान, विजय थापा, मैनेजर ऑपरेशंस और अमनदीप अस्पताल, पठानकोट के अन्य डाक्टर भी उपस्थित थे।