5 Dariya News

नोकिया 6.1 को मिल रहा एंड्रायड पाई 9.0

5 Dariya News

नई दिल्ली 31-Oct-2018

नोकिया स्मार्टफोन्स का निर्माण और वितरण करनेवाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने घोषणा की है कि नोकिया 6.1 को एंड्राडय 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) मिलना शुरू हो गया है। एचएमडी का यह दूसरा स्मार्टफोन है, जिसे एंड्रायड पाई प्राप्त हुआ है, जो एंड्रायड ओएस का 9वां प्रमुख अपडेट और 16वां संस्करण है। कंपनी ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, "नोकिया 6.1 को गूगल ने एंड्रायड वन परिवार के लिए चुना है, इसलिए इस फोन के यूजर्स को 'एप्स एक्शंस' का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलता है। यह फीचर केवल एंड्रायड वन और गूगल पिक्सल डिवाइसों को दिया जाता है। 'एप्स एक्शंस' से यूजर्स को तेजी से चीजें करने में मदद मिलती हैं।" एंड्रायड पाई में कई नए लाभकारी फीचर्स हैं, जिसमें एडैप्टिव ब्राइटनेस एक है, जो यूजर्स की पसंद की ब्राइटनेस भांप लेता है और उसे खुद से सेट करता है।