5 Dariya News

पटियाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी

नकली शराब की बड़ी खेप, कैमिकल, खाली बोतलें, ढक्कन और शराब बनाने वाला साजो समान बरामदः एस.एस.पी. सिद्धू

5 Dariya News

घग्गा/पातड़ां/समाना/ पटियाला 30-Oct-2018

पटियाला पुलिस को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब जिला पुलिस प्रमुख स. मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ समाना ने थाना घग्गा के गाँव देधना के खेतों में वीरान पड़े एक डेरे में नाजायज ढंग के साथ नकली शराब बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। यहाँ से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली शराब की खेप सहित शराब तैयार करने वाले केमिकल, बोतलों के ढक्कन, केमिकल के खाली दो ड्रम, काँच के पैमाने, सुराही, खाली बोतलें, असली मोटा संतरा गोल्ड का जाली मार्का और अन्य साजोसमान बरामद किया।एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने गाँव देधना की जमीन में नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक वीरान पड़े इस डेरे पर खुद छापामारी की और इस मौके पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिले में दो नंबर का धंधा करने वाले और मिलावटखोरों को काले काम बंद करने की सीधी चेतावनी दी और कहा कि ऐसे समाज विरोधी तत्वों विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर  उनके साथ आबकारी विभाग के ए.आई.जी. स. गुरचैन सिंह धनोआ, एस.पी. इंवेस्टीगेशन स. मनजीत सिंह बराड़ भी मौजूद रहे।एस.एस.पी. स. सिद्धू ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ समाना ने एक मुखबरी के आधार पर अमरीक सिंह के खेतों में छापा मारा तो यहाँ से 91 पेटियाँ 1092 बोतलें मार्का शराब, ठेका देसी असली मोटा संतरा गोल्ड पंजाब, 9800 खाली बोतलें बिना मार्का के भरे 98 थैला, मार्का चड्ढा शुगर इंडस्ट्री प्राईवेट लिमटड यूनिट के कीड़ी अफगाना जिला गुरदासपुर के 91 हजार सील ढक्कनों के 9 डिब्बे, प्लास्टिक दे दो केमिकल वाले खाली ड्रम बरामद किए।एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने इस संबंधी थाना घग्गा में अमरीक सिंह पुत्र रघबीर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी डेरा गाँव देधना थाना घग्गा विरुद्ध मुकदमा नंबर 138 तारीख 30/10/18 धारा 420, 272, 465 और आबकारी एक्ट की धाराओं 61/1/14 के अंतर्गत दर्ज कर लिया है। स. सिद्धू ने बताया कि इस छापामारी दौरान रघुबीर सिंह पुलिस के हाथ आया है जबकि इसके लड़के अमरीक सिंह को जल्द काबू कर लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि रघुबीर सिंह का दूसरा पुत्र अवतार सिंह ड्रगस के मामलो में जगदीश भोला केस में फरार है।एस.एस.पी. स. सिद्धू ने कहा कि दीवाली के नजदीक शराब की खपत अधिक हो जाती है, जिस लिए ऐसे तत्व लोगों को सस्ती शराब बनाकर बेचने का धंधा करने लगते हैं, जो कि सीधे तौर पर जहाँ शराब का प्रयोग करने वालों की सेहत के साथ खिलवाड़ है, वहीं राज्य सरकार के राजस्व को भी सीधा चूना लगाने की कार्यवाही है, इसलिए ऐसे तत्वों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में से बरामद हुए केमिकल की भी जांच करवाई जायेगी और इनके विरुद्ध जिस प्रकार नकली पनीर और अन्य खाने पीने की वस्तुएँ बनाने वालों विरुद्ध कार्यवाही की गई, उसी तर्ज पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।स. सिद्धू ने कहा कि ऐसे तत्वों पर नकेल कसने को पटियाला पुलिस ने एक चुनौती के तौर पर लिया है और किसी भी समाज विरोधी तत्व को लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करन की आज्ञा नहीं दी जायेगी। स. सिद्धू ने बताया कि इस नकली शराब का धंधा करने वाले इस अमरीक सिंह विरुद्ध थाना घग्गा, पातड़ा, कोतवाली पटियाला और थाना त्रिपड़ी में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आधी दर्जन से  ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसी दौरान आबकारी विभाग के ए.आई.जी. स. गुरचैन सिंह धनोआ ने आम लोगों पर खास कर शराब का सेवन करने वालों से अपील की है कि वह शराब की खरीद केवल पंजाब सरकार के मंजूर शुद्दा ठेके से ही करें। ए.आई.जी. स. धनोआ ने बताया कि पिछले 15 दिनों में हरियाणा के साहा, पानीपत और इस्माईलाबाद से भी ऐसी नकली और नाजायज शराब बनाने वाली फैक्टरियाँ पकडी गई थीं, जिनमें से शराब के तस्कर शराब ला कर आगे 300 रुपए की पेटी बेचते थे।इस मौके डी.एस.पी. पातड़ा पिृतपाल सिंह घुम्मन, सी.आई.ए. स्टाफ समाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर विजय कुमार, थाना घग्गा के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।