5 Dariya News

धान की पराली का खेतों में प्रबंधन कर कोटला एक आदर्श गांव के तौर पर उभरा

डिप्टी कमिश्रर ने की प्रशंसा, बाकी किसानों को धान की पराली को आग न लगाने की अपील की

5 Dariya News

होशियारपुर 30-Oct-2018

धान की पराली को आग न लगाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से बड़े स्तर पर किसानों को जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा सरकार की हिदायतों पर जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त  करके गांव-गांव संदेश दिया जा रहा है कि धान की पराली को आग लगाना वातावरण व मानवीय स्वास्थ्य के लिए बहुत हानीकारक है। दिए जा रहे इस संदेश के कारण जिले का कोटला गांव एक आदर्श गांव बन कर उभरा है, क्योंकि इस गांव के प्रगतिशील किसानों ने धान की पराली को आग न लगा कर खेतों में ही प्रबंधन करने का फैसला किया है। अब तक 100 एकड़ जमीन में गेहूं की सीधी बिजाई कर ली गई है, जबकि गांव की बाकी जमीनों पर भी सीधी बिजाई की जा रही है। डिप्टी कमिश्रर ईशा कालिया ने प्रगतिशील किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोटला गांव की ओर से उठाया गया यह कदम वातावरण हित में है। उन्होंने कहा कि इस गांव को बाकी गांव भी रोल माडल बनाने व धान की पराली को आग न लगा कर वातावरण व जमीन की उपजाऊ शक्ति बरकरार रखने को तरजीह दें। 

उन्होंने कहा कि पराली का खेतों में ही प्रबंधन करने के लिए आधुनिक खेती मशीनें किराए पर हासिल की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी कोटला गांव के किसानों की ओर से 200 एकड़ में हैप्पी सीडर तकनीकी की विधि अपना कर गेहूं की सीधी बिजाई की गई थी। उन्होंने कहा कि उक्त  किसानों की ओर से खेती मशीनें किराए पर भी दी जा रही हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डा. मनिंदर सिंह बौंस ने बताया कि श्री गुलाब सिंह, श्री सौदागर सिंह, श्री रविंदर सिंह, श्री दलेर सिंह, नरिंदर सिंह, श्री अर्पण सिंह व श्री सिमरन सिंह के अलावा अन्य किसानों की ओर से भी जहां सुपर एस.एम.एस. कंबाइन से धान की कटाई की जा रही हैं, वहीं हैप्पी सीडर मशीन से गेहूं की सीधी बिजाई भी की जा रही है।श्री गुलाब सिंह व सौदागर सिंह सहित कोटला गांव के प्रगतिशील किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष उनको गेहूं की सीधी बिजाई करने से काफी झाड़ प्राप्त हुआ था, जिसके कारण उन्होंने इस सीजन दौरान भी धान की पराली को आग न लगा कर गेहूं की सीधी बिजाई करने का मन बनाया है। उन्होंने बाकी किसानों को भी गेहूं की सीधी बिजाई करने की अपील की।