5 Dariya News

जनसमस्याओं के त्वरित निपटारे में सहायक सिद्ध हुआ जनमंच

5 Dariya News

कांगड़ा 30-Oct-2018

कांगड़ा जिले में जनमंच कार्यक्रम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दल के कलाकारों ने आज विशेष प्रचार अभियान के तहत जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के आशापुरी, द्रम्मन, जालग व नालना में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनमंच के दौरान लोगों को जनमंच कार्यक्रम से अवगत करवाया तथा उन्हें घरद्वार पर उनकी समस्याओं के त्वरित एवं स्थाई समाधान की पूरी जानकारी दी।कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को बताया कि जनमंच दिवस से पूर्व के 10 दिनों में लोग सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र सौंप सकते हैंकलाकारों ने बताया कि 4 नवम्बर को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जालग के प्रांगण में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के दिवस पर मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा किया जाएगा तथा लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़गें। कलाकारों ने बताया कि इस दिन भूमिहीन पात्र लोगों की पहचान के अलावा इंतकाल के लम्बित मामलों का समाधान, जन्म एवं मृत्यू, एससी, एसटी व ओबीसी प्रमाणपत्र मौके पर ही बनाए जाएंगे।उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी शिकायतें एवं समस्याएं अपने पंचायत सचिव के पास दर्ज करवाएं।इस दौरान जनमंच की जानकारी के साथ-साथ कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के अलावा सरकार की उपलब्धियों तथा पहाड़ी लोक गीतों से लोगों का भरपूर मंनोरजंन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत आशापुरी के प्रधान कश्मीर चन्द, द्रम्मन के प्रधान गुरवचन सिंह, जालग की प्रधान रितू धीमान तथा नालना की प्रधान सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।