5 Dariya News

भारत, जापान में 75 अरब डॉलर का मुद्रा विनिमय समझौता

5 Dariya News

टोक्‍यो (जापान) 29-Oct-2018

भारत और जापान ने सोमवार को 75 अरब डॉलर के द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौता किया, जिससे देश की विदेशी मुद्रा और पूंजी बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विनिमय समझौता दोनों देशों के बीच किए गए पिछले विनिमय समझौते की तुलना में 50 फीसदी अधिक है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "द्विपक्षीय विनिमय समझौता दोनों देशों के प्रगाढ़ आर्थिक रिश्ते को प्रतिबिंबित करता है।"आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि 75 अरब डॉलर का समझौता दुनिया का सबसे बड़ा विनिमय समझौता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान यह समझौता किया गया, जहां उन्होंने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सरकार ने कहा कि वह देश से पूंजी को बाहर जाने से रोकने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है और यह फैसला भारतीय बाजार में भरोसा बढ़ाने वाला कदम है। गौरतलब है कि अमेरिका में प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी से पूंजी पर बेहतर लाभ की आशा में वैश्विक निवेशक भारतीय बाजार में लगाई गई पूंजी को तेजी से निकाल रहे हैं और अमेरिकी बाजारों में निवेश बढ़ा रहे हैं।