5 Dariya News

राहुल गांधी ने विजय माल्या को लेकर जेटली पर साधा निशाना

5 Dariya News

उज्जैन 29-Oct-2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उज्जैन में एक महिला को सिर्फ इसलिए जेल भेज दिया गया, क्योंकि वह एक लाख रुपये के झूठे बिल का गरीबी के चलते भुगतान नहीं कर पाई, वहीं अरुण जेटली के संरक्षण में साढ़े नौ हजार करोड़ की चोरी करने वाला विजय माल्या देश से भाग जाता है। मध्यप्रदेश के दो दिनी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक महिला एक यूनिट तक बिजली नहीं जलाती, उसे एक लाख रुपये का झूठा बिजली बिल दिया जाता है, जब वह उसे चुका नहीं पाती तो उसे जेल भेज दिया जाता है, वहीं 9,500 करोड़ रुपये का चोर विजय माल्या देश के वित्तमंत्री जेटली से संसद में मुलाकात करता है और उन्हें बताकर लंदन भाग जाता है।" उन्होंने कहा कि अगर एक अपराधी भाग जाता है तो सुरक्षा में तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया जाता है, लेकिन देश के वित्तमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राहुल ने आगे कहा कि सिर्फ माल्या ही नहीं, मेहुल चोकसी व नीरव मोदी हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भाग जाते हैं, वहीं अनिल अंबानी की जेब में 35 हजार करोड़ रुपये डाल दिए जाते हैं। अमीरों का तो कर्ज माफ कर दिया जाता है, मगर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री तैयार नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, झूठे वादे नहीं किए जाएंगे, जो मुख्यमंत्री 10 दिन में कर्ज माफ नहीं करेगा, उसे बदल दिया जाएगा।