5 Dariya News

नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे को उपहार में दिया प्रस्तर पात्र

5 Dariya News

टोकयो 28-Oct-2018

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जापान के अपने समकक्ष शिंजो आबे को उपहार के रूप में भारतीय दस्तकारी से निर्मित प्रस्तर पात्र व दरी भेंट की। आबे के साथ सालाना द्विपक्षीय शिखर सम्मलेन के लिए मोदी यहां शनिवार को पहुंचे। आबे ने रविवार को फ्यूजी पर्वत के पास यामानाशी में उनकी अगवानी की। सूत्रों के अनुसार, पात्र का निर्माण राजस्थान से प्राप्त गुलाबी और पीले रंग के क्वार्ज पत्थर से किया गया है। गुजरात स्थित खंभात के मशहूर शिल्पकार शाबिर हुसैन इब्राहिम भाई शेख ने इसे सुघड़ रूप प्रदान किया है। वहीं, हाथ से बुनी गई दरी उत्तर प्रदेश स्थित मिर्जापुर के बुनकरों ने तैयार की है। दरी में आसमानी नीला और लाल दो विशिष्ट रंगों की धारियां उपयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें हल्दी रंग के पीले रंग के डिजाइन हैं। मोदी ने इसके साथ ही परंपरागत काम किया हुआ जोधपुरी लकड़ी का संदूक भी उपहार में दिया। प्रस्तर पात्र और दरी का निर्माण अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की देखरेख में किया गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह तीसरा दौरा है जबकि 2014 से अब तक वह 12वीं बार आबे से मिल चुके हैं।