5 Dariya News

5जी नेटवर्क की जल्द से जल्द तैनाती जरूरी : मनोज सिन्हा

5 Dariya News

नई दिल्ली 27-Oct-2018

5जी कनेक्टिविटी की जरूरत पर जोर देते हुए केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि सरकार के लिए यह जरूरी है कि हम देश में जल्द से जल्द 5जी नेटवर्क की तैनाती करे। यहां आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2018 के समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत में 5जी की तैनाती का टाइमलाइन 2020 निर्धारित किया है। सिन्हा ने कहा, "5जी निश्चित रूप से डिजिटल कम्युनिकेशन का भविष्य हैं और इसे जल्द से जल्दे तैनात करना सरकार के लिए जरूरी है।"उन्होंने कहा, "भारत के लिए 5जी के महत्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता है..इससे हमें अवसरंचना की चुनौतियों से पार पाने और डिजिटल खाई को भरने में मदद मिलेगी।"उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का प्रयोग लैगिंक खाई और शहरी और ग्रामीण भारत के बीच की खाई को भरने के लिए होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस बदलाव में कोई भी देशवासी पीछे नहीं छूटे।उन्होंने इसके अलावा स्टार्टअप्स द्वारा विकसित किए गए 250 मोबाइल एप्स को भी लांच किया।