5 Dariya News

हांगकांग में नीरव मोदी की 255 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का आग्रह

5 Dariya News

नई दिल्ली 25-Oct-2018

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के संबंध में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की हांगकांग में 255 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने के संबंध में हांगकांग प्रशासन से अनुरोध किया है। वित्तीय जांच एजेंसी ने लेटर्स रोगेटरी के रूप में धनशोधन रोकथाम विधेयक के अधीन अस्थायी जब्ती आदेश (प्रोविजनल अटैचमेंट आर्डर) भेजकर हांगकांग अधिकारियों से संपत्ति जब्त करने की मांग की है। ईडी ने कहा कि उसने अबतक इस मामले के अंतर्गत भारत और भारत से बाहर 4,744 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इससे पहले अक्टूबर में, ईडी ने नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी की भारत में संपत्ति जब्त की थी और विदेश में 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के लिए कदम उठाया था। दोनों पर पीएनबी से 13,500 करोड़ रुपये घोटाला करने का आरोप है। मामले के प्रकाश में आने से पहले ही दोनों देश छोड़कर भाग गए थे। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ है।