5 Dariya News

‘‘ मी टू ’’ में लिप्त पंजाब की कांग्रेस सरकार का मंत्री चरणजीत चन्नी इस्तीफा दे : तरूण चुग

महिला उत्पीड़न करने वाले कांग्रेस मंत्री चन्नी को बचाने में लगी है पंजाब की कैप्टेन सरकार : चुघ

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 25-Oct-2018

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री तरूण चुग ने मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से मीडीया में प्रकाशित समाचार के अनुसार‘‘ मी टू’’ कम्पेन में आरोपित अपने उस चेहते कैबीनेट मन्त्री चरणजीत सिंह चन्नी को बृखास्त कर गिरफतार किया जाये,जिसने पंजाब की जाबाज प्रशासनिक महिला अधिकारी को प्रताडित करने के लिये अशलीलता से लबालब टैक्सट मैसेज भेज कर उस अधिकारी को मानसिक रूप से परेशान करने का दुस्साहस किया है। श्री चुग ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह व कांग्रेस के प्रधान राहुल गान्धी पर दोहरे मापदण्ड अपनाने का आरोप लगाते हुये कहा की‘‘ मी टू’’ कम्पेन में आरोपित केन्द्रीय मन्त्री से इस्तीफे की मांग पर जोर देने वाले नेता उसी क्षण अपनी कैबीनेट के मन्त्री चरणजीत सिंह चन्नी को बचाने के लिये बैचेन हो रहे है। उन्होने कहा महिलायों पर उनके कार्य स्थल पर यौन शोषण के लिये बनी “ विशाखा गाइड लाइन “के मुताबिक महिला शोषण के लिये बनी समिति को महिला उच्चअधिकारी की शिकायत को भेजने से गुरेज करने वाले मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को उक्त अधिकारी की शिकायत में दर्ज कैबीनेट मन्त्री को तुरन्त बृखास्त कर गिरफतार करना चाहिये।श्री चुग ने कहा की राहुल गान्धी व कैप्टन अमरिन्दर सिंह के पास महीना पहले ही ये मामला पहुंच चुका था लेकिन दोनो नेताओं ने इस पर कोई कार्यवाही नही की। श्री चुग ने कहा की मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को तुरन्त आरोपित मन्त्री चरणजीत सिंह चन्नी जो चवणी उछाल कर अफसरो का तबादला करता था , उसे बृखास्त करके गिरफतार किया जाये ताकि ‘‘मी टू’’ कम्पेन के माध्यम से महिलायों को मिल रहे साहस को बल मिले व ऐसे घिनौने,नापाक व चरित्रहीन लोगो का चेहरा जनता के सामने लाया जा सके।