5 Dariya News

सभी रिश्तों में सच्चाई की बहुत जरूरत : पोप फ्रांसिस

5 Dariya News

वेटिकन सिटी 24-Oct-2018

पोप फ्रांसिस की साप्ताहिक सभा में बुधवार को रोमन कैथलिक विश्वास के उस नियम पर ध्यान केंद्रित किया गया जिसमें धर्म में विश्वास रखने वालों को व्यभिचार से दूर रहने पर जोर दिया गया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, पोप ने वेटिकन स्क्वायर पर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गिरजाघर की तालीम शादीशुदा जोड़ों के बीच सच्चाई के होने से आगे जाती है। उन्होंने कहा कि सच्चाई प्रत्येक रिश्ते और हमारी भावनात्मक जिंदगी की मूल खासियत होती है। पोप ने कहा, "सच्चाई एक मुक्त, परिपक्व और जिम्मेदार रिश्ते का संकेत है, जो खुदगर्जी को रद्द करती है और जो खुद को दिया हुआ एक अनमोल उपहार है।" उन्होंने कहा, "हर दिल में प्यार की चाह होती है और सच्चा प्यार ईश्वर के अनंत प्यार का प्रतिबिंब होता है।"