5 Dariya News

कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा इजराइल के मेकोरोट के साथ जल प्रबंधन बारे अहम समझौते पर हस्ताक्षर

कृषि में शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए पी.ए.यू और इजराइल की संस्थाओं में तीन समझौते सहीबद्ध

5 Dariya News

तल अवीव (इजराइल) 23-Oct-2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जल संरक्षण और प्रबंधन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इजराइल के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।पंजाब केमुख्यमंत्री के इजराइल दौरे के आज दूसरे दिन उनकी हाजिऱी में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए जिनका उद्देश्य कृषि, जल प्रबंधन और होम लैंड सुरक्षा जैसे मुख्य क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और मज़बूत बनाना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि ये समझौते जल प्रबंधन और कृषि अनुसंधान और शिक्षा को और मज़बूत करने के लिए अपेक्षित तकनीकी महारत और ज्ञान प्राप्त करने के लिए पंजाब के लिए मददगार होंगे । जल प्रबंधन बारे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर पंजाब जल स्रोत प्रबंधन और डिवेल्पमेंट कार्पोरेशन और इजराइल की राष्ट्रीय जल कंपनी मेकोरोट डिवैल्पमैंट एंड इंटरप्राईज लि. ने किये । इस समझौते पर हस्ताक्षर कार्पोरेशन के चेयरमैन अरुणजीत सिंह मिगलानी ने पंजाब सरकार की तरफ़ से जबकि मेकोरोट के वाईस प्रेसीडेंट मोती शिरी ने इजराइल की तरफ़ से किये।इस समझौते अधीन मेकोरोट पंजाब के लिए जल संरक्षण और प्रबंधन योजना तैयार करेगी और इस सम्बन्ध में उचित तकनीक इस्तेमाल करे जाने की सिफारिश किये जाने के अलावा विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट आदि भी तैयार करेगी । इसके लिए बुनियादी डाटा पंजाब जल स्रोत प्रबंधन और विकास कार्पोरेशन की तरफ से उपलब्ध करवाया जायेगा । किसी अतिरिक्त डेटा को एकत्रित करने सम्बन्धी ज़रूरत बारे दोनों पक्ष फ़ैसला करेंगे । इस सम्बन्ध में अगर किसी अध्ययन की ज़रूरत पड़ी तो वह भी यही दोनों पक्ष करेंगे । अगर दोनों पक्ष इस सम्बन्धी योजना के लिए किसी अतिरिक्त समय के लिए सहमत नहीं होते तो इसको दो महीनों में अंतिम रूप दिया जायेगा। 

इन दोनों पक्षों की तरफ से साझे रूप में एक ग्रुप के रूप में काम किया जायेगा और दोनों पक्षों के समान मैंबर होंगे । यह ग्रुप तीन हफ़्तों में तैयार किया जायेगा और इस योजना के शुरू होने की प्रगति पर निगरानी रखी जायेगी । भूजल की हद से अधिक प्रयोग किये जाने के नतीजे के तौर पर पंजाब इस समय पानी के सम्बन्ध में संकट का सामना कर रहा है और यह योजना इसलिए बहुत ज़रूरी है । पंजाब के लिए वाजिब लागत वाली, टिकाऊ, व्यापक और कुशल जल संरक्षण और प्रबंधन योजना अपेक्षित है जो इस सहमति पत्र के द्वारा अमल में आई है।कृषि अनुसंधान से सम्बन्धित तीन सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर किये गए हैं । पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी और इजराइल के ए.आर.वी.ए इंस्टीट्यूट, तल अवीव यूनिवर्सिटी और गैलीली इंटरनैशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं । पी.ए.यू के वाईस चांसलर की तरफ़ से पंजाब सरकार के अतिरिक्त सचिव विश्वाजीत खन्ना ने समझौतों पर हस्ताक्षर किये जबकि ए.आर.वी.ए इंस्टीट्यूट फॉर इन्वायरमैंट स्टडीज़ की तरफ़ से डा. सैम्युल बरेनर, टी.ए.यू के वाईस प्रेसीडेंट रानन रेइन और गैलीली इंटरनैशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की तरफ़ से बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के चेयरमैन मेजर जनरल डा. बरूच लेवी ने हस्ताक्षर किए।शिक्षा सहयोग से सम्बन्धित सहमति पत्रों में कृषि विज्ञान में साझे अकादमिक सैमीनार करवाने और अनुसंधान में सहयोग करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है । इसके साथ ही अध्यापकों और विद्यार्थियों के आदान -प्रदान प्रोग्राम पर भी ज़ोर दिया गया है । इसमें दोनों पक्ष द्विपक्षीय हितों के मद्देनजऱ स्कॉलरशिप योजनाओं के आदान -प्रदान के लिए भी सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं । ऐसा इन तीनों समझौतों अधीन किया जायेगा और इनकी समय सीमा 5 साल होगी ।