5 Dariya News

दो दिवसीय माइक्रो लीगल लिटरेसी कैंप सफलातपूर्वक संपन्न

विभागों ने अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत नि:शुल्क भरे 570 फार्म : सी.जे.एम

5 Dariya News

होशियारपुर 23-Oct-2018

जिला कानूनी जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से इंचार्ज कम जिला एवं सत्र न्यायधीश, होशियारपुर मैडम प्रिया सूद के निर्देशों पर सी.जे.एम. कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती सुचेता आशीष देव के नेतृत्व में गांव बागपुर में लगाया गया दो दिवसीय माइक्रो लीगल सर्विस कैंप आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर श्रीमती सुचेता आशीष देव ने कहा कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक छत के नीचे सुविधाएं मुहैया करवाना था। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस कैंप में जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से अलग-अलग विभागों के सहयोग से बागपुर गांव के गुरु द्वारा साहिब के लंगर हाल में 12 स्टाल लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि इन स्टालों में सेवा केंद्र, श्रम विभाग, जिला खाद्य व आपूर्ति विभाग, आधार कार्ड, जन्म व मौत रजिस्ट्रार, जिला भलाई विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग, बाल सुरक्षा विभाग, पंजाब रोडवेज, तहसीलदार कार्यालय व डी.सी कार्यालय शामिल थे। 

सी.जे.एम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती सुचेता आशीष देव ने कहा कि कैंप के दोनों दिनों में विभागों की ओर से अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत 570 फार्म नि:शुल्क भरे गए। इसके अलावा इलाका निवासियों को विभागों की ओर से दी जा रही योजनाओं के बारे में परिचित करवाया गया, ताकि अधिक से अधिक योज्य लाभार्थी योजनाओं का फायदा ले सकें। उन्होंने कहा कि जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से गांव वासियों की सुविधा के लिए एक मिनी फ्रंट कार्यालय भी बनाया गया था, जहां मौजूद वकील साहिबान की ओर से गांव वासियों को नि:शुल्क कानूनी सलाह व मशवरा भी दिया गया। उन्होंने कैंप की सफलता पर समूह ग्राम पंचायत, गांव वासियों, कैंप में भाग लेने वाले विभागों के प्रतिनिधियों व पैरा लीगल वालंटियरों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद भी प्रकट किया। इस दौरान विभागों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।