5 Dariya News

पिनाराई विजयन ने केरल की जरूरतों के प्रति मोदी की 'उपेक्षा' पर साधा निशाना

5 Dariya News

तिरुवनंतपुरम 22-Oct-2018

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को राज्य की जरूरतों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'नकारात्मक रुख' पर निशाना साधा। केरल अगस्त माह में आई विनाशकारी बाढ़ की विभीषिका से उबरने के प्रयास में लगा हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आधिकारिक दौरे से लौटे विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं यह समझने में नाकाम रहा हूं कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री ने हमारी जरूरतों के प्रति नकरात्मक रुख क्यों अपनाया हुआ है। जब मैं उनसे (मोदी) मिला था, तो वह बहुत हमदर्द दिखे थे। मैंने उन्हें बताया था कि राज्य के मंत्री मदद के लिए विदेशों में बसे केरल वासियों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "उस वक्त मोदी ने मुझे याद दिलाया कि उन्होंने भी गुजरात में आए भयंकर भूकंप के दौरान इसी तरह का कार्य किया था और विदेशों में बसे गुजराती मदद के लिए आगे आए थे।" विजयन ने यूएई के अपने चार दिवसीय दौरे को सफल करार दिया। विजयन ने कहा कि यह केंद्र की ओर से अंतिम सकरात्मक रुख था। जब केरल सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वाले मंत्रियों की एक सूची उन्हें सौंपी तो केवल मुख्यमंत्री के दौरे को मंजूरी दी गई। विजयन ने कहा, "हमारी समझ में नहीं आ रहा कि केंद्र ने केरल के खिलाफ इस प्रकार का रुख क्यों अख्तियार किया हुआ है।"उन्होंने कहा कि उनका यूएई दौरा काफी सफल रहा और वहां बसे केरलवासियों के साथ-साथ अमीरात रेड क्रीसेंट ने भी बाढ़ग्रस्त राज्य की मदद का वादा किया है।