5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा तल अवीव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अमृतसर की स्थिति का जायज़ा

पीडि़तों को राहत जल्द मुहैया करवाने के हुक्म, अमन-कानून बरकरार रखने के लिए ज़रुरी कदम उठाने के लिए कहा

5 Dariya News

तल अवीव (इजराइल), अमृतसर 22-Oct-2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज इजऱाइल के शहर तल अवीव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अमृतसर की स्थिति का जायज़ा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को पीडि़तों और उनके परिवारों को राहत और मुआवज़ा जल्दी बाँटने को यकीनी बनाने के अलावा इलाके में अमन -कानून को बरकरार रखने के लिए ज़रुरी कदम उठाने के हुक्म दिए। स्काईप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री को अपने मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार के अलावा अमृतसर के डिप्टी कमिशनर कमलदीप सिंह संघा और पुलिस कमिशनर सुधांशु श्रीवास्तव ने भी शुक्रवार को घटे रेल हादसे के मद्देनजऱ अमृतसर की मौजूदा स्थिति बारे जानकारी दी। इन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि हालात पूरी तरह काबू में हैं और एक पीडि़त को छोड़कर बाकी सभी पीडि़तों की पहचान कर ली गई है। सुरेश कुमार ने बताया कि 58 मृतकों में से 52 का संस्कार कर दिया गया है जबकि बाकियों का संस्कार भी आज कर दिया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस हादसे में ज़ख्मी हुए 58 व्यक्तियों को अस्पतालों में बेहतरीन इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव ने बताया कि इस हादसे से कुल 116 परिवार प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि इस हादसे में मरने वालों के लिए उनकी तरफ से घोषित किया गया मुआवज़ा वारिसों को देने की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाये।

सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने (कैप्टन अमरिन्दर सिंह) की सलाह मुताबिक ग़ैर -सरकारी संस्थाओं और राजस्व और समाज कल्याण विभागों के अधिकारियों पर आधारित आपदा सहायता ग्रुपों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन ग्रुपों द्वारा पीडि़त परिवारों तक पहुँच करउनको राशन, कंबल, कपड़े आदि की किसी तरह की अपेक्षित सहायता भी मुहैया करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीडि़तों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का ब्यौरा जल्द से जल्द मुकम्मल करने के लिए कहा जिससे इनके पुनर्वास के कार्य को पहल के आधार पर अमल में लाया जा सके। डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बीते दिन से इस कार्य को योजनाबद्ध ढंग से चलाया जा रहा है जिससे ज़रूरत मुताबिक नौकरियाँ, पैंशन और शैक्षिक सहायता आदि का पता लगाया जा सके। दोनों अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि स्थिति शांतीपूर्ण है और रेल सेवाएं आम दिनों की तरह बहाल हो गई हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि पीडि़त परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जानी चाहिए और ज़रूरी वस्तुएँ पहल के आधार पर उपलब्ध करवाने में किसी किस्म की देरी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि इस दौरान कैबिनेट मंत्रियों के संकट प्रबंधन ग्रुप के प्रमुख स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा का बाद दोपहर तीन बजे मिलने का प्रोग्राम निर्धारित है जबकि पंजाब कांग्रेस द्वारा पार्टी के प्रांतीय प्रधान सुनील जाखड़ के नेतृत्व में शाम 5 बजे इलाके में मोमबत्ती मार्च निकाला जायेगा।