5 Dariya News

मिजोरम में 2.45 करोड़ रुपये के सोने के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

5 Dariya News

कोलकाता 20-Oct-2018

मिजोरम में तस्करों से 7.5 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसका मूल्य करीब 2.45 करोड़ रुपये है। यह जानकारी शनिवार को अधकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि तस्करी के इस मामले में म्यांमार के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना के आधार पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने असम राइफल्स की मदद से आइजोल से सिल्चर आ रहे एक वाहन को रोककर उससे सोने के 45 बिस्कुट बरामद किए, जिनका वजन 7.48 किलोग्राम है और मूल्य करीब 2.45 करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि सोने के बिस्कुट म्यांमार के दो नागरिकों के पास से बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी थांग थावन मुंग और दो सियान लांग के पास से आयात करने व सोने के बिस्कुट रखने के कोई वैध कागजात नहीं मिले, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ करने पर पाया गया कि बरामद किया गया सोना म्यांमार से तस्करी करके लाया गया था, जिसे गुवाहाटी पहुंचाना था। चालू वित्त वर्ष में डीआरआई ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान, नेपाल और चीन से तस्करी करके लाया गया 298 किलोग्राम सोना बरामद किया है, जिसका मूल्य बाजार में 90 करोड़ रुपये से अधिक है।