5 Dariya News

4000 पुलिस मुलाजिमों को जल्द ही किया जायेगा पदोन्नत : सुरेश अरोड़ा

ए.एस.आई और हवलदार को प्रशंसा पत्र और नकद राशि से किया सम्मानित

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Oct-2018

पुलिस मुलाजिमों में अपने कत्र्तव्य के प्रति समर्पण भावना और निष्ठा बढ़ाने के  प्रयास के अंतर्गत डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा ने पुलिस हैडक्वार्टर में एसिस्टेंट सब -इंस्पेक्टर करमजीत सिंह (905 /कपूरथला) और हवलदार जगदीश कुमार (1047 /कपूरथला) जो कि पी.सी.आर कपूरथला में तैनात हैं, को किसी राहगीर का सड़क पर गिरा पैसों से भरा पर्स वापिस करने के बदले कामंडेशन सर्टिफिकेट सहित 5000 -5000 रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पुलिस विभाग द्वारा 4000 पुलिस मुलाजिमों को पदोन्नत किया जायेगा जिस सम्बन्धी प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर डीजीपी अरोड़ा ने पंजाब पुलिस के दोनों मुलाजिमों द्वारा दिखाई ईमानदारी पर गर्व प्रकट किया।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैफि़क पुलिस कपूरथला के उक्त दो मुलाज़ीम को सड़क पर गिरा हुआ एक बटुआ मिला था जिसमें कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ सहित भारतीय और विदेशी करंसी भी मौजूद थी। पी.सी.आर के दोनों मुलाजिमों ने बटुए के असली मालिक जगबीर सिंह के साथ संपर्क किया और जाकर बटुआ उसके हवाले किया। इस पर जगबीर सिंह ने पुलिस कर्मियों का दिल से धन्यवाद भी किया।इस अवसर पर ए.डी.जी.पी सुरक्षा आर.एन ढोके, ए.डी.जी.पी मॉडर्नाईजेशन एस.के. अस्थाना और स्टाफ अफ़सर /डी.जी.पी अरुण सैनी भी उपस्थित थे।