5 Dariya News

बक्षी स्टेडियम अंतर्राश्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए मार्च 2019 तक तैयार होगा

यह विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला एफआईएफए स्वीकृत स्टेडियम होगा- सरमद हाफीज

5 Dariya News

श्रीनगर 18-Oct-2018

युवा सेवा एवं खेल सचिव सरमद हफीज ने आज कहा कि फैडरेशन इंटरनेशनल फुटबाल एसोसिएशन (एफआईएफए) ने अंतर्राश्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित करने हेतु बक्षी स्टेडियम को मंजूरी दी, जो 19 मार्च तक तैयार होगा। सचिव ने यह बात टीआरसी स्तर पर ‘कश्मीर इंविटेशन कप’ फुटबाल प्रतियोगिता के एक उदघाटन समारोह के दौरान कही। यह प्रतियोगिता युवा सेवा एवं खेल के सहयोग से जम्मू व कश्मीर फुटबाल एसोसिएशन तथा जम्मू व कश्मीर खेल परिशद द्वारा आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इस समय बक्षी स्टेडियम की मुरम्मत की जा रही है और राज्यभर में युवाओं के बीच खेल उत्साह पैदा करने के लिए अंतर्राश्ट्रीय  मानक खेल ढांचे को बनाने के लिए कई अभिनव उपाये चल रहे हैं। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए हफीज ने कहा कि राज्य ‘कश्मीर इंविटेशन कप 2018’ के तहत प्रि-आई लीग मैच आयोजित करेगा जिसमें 8 टीमें (4 स्थानीय और 4 अन्य राज्यों से) भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता जेकेएफए तथा जेकेएसएससी द्वारा टीआरसी फुटबाल टर्फ में संयुक्त रुप से आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि ये मैच प्रि-आई-लीग मैच होंगे और नवम्बर के महीने में हम कश्मीर में पहली बार आई लीग मैचों की मेजवानी करेंगे। सरमद ने कहा कि 44 करोड़ परियोजनाओं के तहत बक्षी स्टेडियम को वर्तमान में पुनर्निर्मित किया जा रहा है और विषेश रूप् से फुटबाल स्टेडियम में परिवर्तित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू व कश्मीर राज्य खेल परिशद तथा फुटबाल एसोसिएशन दोनों राज्य में खेल संस्कृति के प्रोत्साहन हेतु कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बक्षी स्टेडियम और टीआरसी ग्राउंड स्टेडियम में अंतर्राश्ट्रीय मानक फल्ड लाईटनिंग सिस्टम स्थापित किये जाऐंगे, जिससे रात के समय गतिविधियों के आयोजन में सहायता होगी।