5 Dariya News

विकास कार्यों को  तेजी से पूरा करे -डी०सी०

5 दरिया न्यूज( प्रवीण कौशिक)

घरौण्डा 06-Feb-2014

उपायुक्त बलराज सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं से स बन्धित विकास कार्यों को  तेजी से पूरा करे और नवीनतम घोषणाओं पर तुरंत कार्यवाही शुरू करवाएं। विकास कार्यो को शुरू करवाने में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उपायुक्त आज लघु सचिवालय में जिला अधिकारियों की बैठक में मु यमंत्री की घोषणाओं से स बन्धित विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत जो विकास कार्य स्वीकृत हो चुके है और उनकी धनराशि भी जारी हो चुकी है,उन कार्यो को शुरू करवाने में अधिकारी देरी न करें। अगर उन्हें कोई दिक्कत आती है तो उपायुक्त कार्यालय या संबंधित विभाग के निदेशालय से स पर्क करें।   बैठक में उपायुक्त ने विशेषकर बिजली,पानी,सड़क जैसी  आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें। जो कार्य हो सकता है उसे तुरंत करे। लोगों को बेवजह दुखी न होने दे। 

उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले लोगों की बात सुने और उन्हें संतुष्ट करके भेजे। यही प्रशासन की विश्वसनियता है। उन्होंने स्पष्ट बताया कि जो व्यवहार अधिकारी कार्यालय में लोगों से करता है, वही जनता से स पर्क साधने में काम आता है। इसलिए लोगों से कार्यालय में अच्छा व्यवहार करें। बैठक में लोक निर्माण विभाग व मार्किट कमेटी के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि सड़कों से जुड़ी घोषणा पर आगामी 31 मार्च तक कार्य पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जभाला व खेड़ी सर्फअली का स्कूल अपग्रेड हो चुका है तथा जलमाना स्कूल से संबंधी केस को पुन: स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गिरीश अरोडा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दलीप खत्री, सिविल सर्जन डा०वंदना भाटिया,जिला शिक्षा अधिकारी आशा मुन्जाल,जिला राजस्व अधिकारी दलेल सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियन्ता रामफल सहित बिजली, जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, मार्किंट बोर्ड के कार्यकारी अभियन्ता तथा विकास कार्य से जुडे अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।