5 Dariya News

विकास प्रक्रिया में सबकी भागीदारी तय बना रही सरकार : जय राम ठाकुर

5 Dariya News

ज्वालामुखी 17-Oct-2018

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में राजनीतिक सोच में बदलाव के साथ ही सामाजिक सोच में भी व्यापक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य कर रही है। विकास की प्रक्रिया में सभी लोगों की भागीदारी तय बनाने और सब तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने आज ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि गरीब, वंचित व्यक्ति सरकार की योजनाओं के केंद्र में हैं और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था को इस प्रकार सुदृढ़ किया जा रहा है कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को विकास एवं उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हों।इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूहल के स्कूल स्टाफ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आठ हजार रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया। पीटीए संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। 

रामकथा का किया श्रवण

 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी के समीप गंजुए दा बाग में आयोजित संत मोरारी बापू की रामकथा का श्रवण किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना ठाकुर भी मौजूद रहीं। इस मौके संत मोरारी बापू का अभिनंदन करते हुये उन्होंने कहा कि समाज को संस्कार और संस्कृति से जोड़े रखने के प्रयास करने वाले महापुरूषों में मोरारी बापू का नाम अग्रणी है। उन्होंने कहा कि पहले के समय में थोड़े में संतृुष्टि की वृति के चलते मानव मन में संतोष का भाव रहता था । उन्होंने कहा कि आगे निकलने की होड़ में संस्कार और संस्कृति पीछे छूटने लगी है, दुनिया की दौड़ ने, ज्यादा चाहिए, अभी चाहिए की होड़ ने मनुष्य के मन की शांति छीन ली है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम मनुष्य की सद्वृति को जगाने में सहायक होते हैं।जय राम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में भी नशे जैसी विकृतियां आ गई हैं और सरकार इस समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है । लेकिन यह सारी बातें सरकार को ही करनी हैं यह धारणा उचित नहीं है, इसे लेकर समाज का भी दायित्व है और समाज को दायित्व का बोध कराने में संतों के संदेश महत्वूपर्ण हैं। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने ज्वालाजी मंदिर में माथा टेका और कन्या पूजन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व और दुर्गा अष्टमी/नवमीं की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, विधायक अर्जुन सिंह, अरूण मेहरा एंव होशियार सिंह, संगठन मंत्री पवन राणा, पूर्व विधायक दूलो राम, उपायुक्त संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।