5 Dariya News

मित्तल द्वारा आर्यनज कालेज आफ इंजीनियरिंग की चार कश्मीरी लड़कियां का सम्मान

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 06-Feb-2014

पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मदन मोहन मित्तल ने आज चंडीगढ में आर्यनज कालेज आफ इंजीनियरिंग की चार कश्मीरी लड़कियां को सम्मानित कि या,जिन्होने ‘आर्यनज एंडडोरेडि एपस’ विकसित किया था। आर्यनज ग्रुप आफ कालेजिज के चेयरमैन डा. अंशू कटारिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।मदन मोहन मित्तल ने चार लड़कियों रूमंसा,जीनत,सादिया और युशारा द्वारा की उपलब्धि के लिए उनको बधाई दी और इस प्रयास के लिए प्रंशसा भी की श्री मित्तल ने कहा कि इन लड़कियों ने केवल अपने जम्मू और कश्मीर राज्य का ही नाम नही बल्कि अपने कालेज और पंजाब का नाम भी रोशन किया है।

मित्तल ने कहा कि सरकार पंजाब को शिक्षा की मंजिल तक पहुचांने के लिए हर प्रकार का यत्न करेगी जोकि पंजाब के विद्यार्थियों के लिए ही नही बल्कि भारत के सभी राज्यों और अन्य देशों के लिए भी होगा। उन्होने आगे कहा कि यह यत्न पंजाब के विभिंन कालेजों में पढ रहे विद्यार्थियों को शैक्षणिक, क्रीडा,सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण मुहैया करने के लिए किया जाएगा।माननीय मंत्री जी के आर्शीवाद से  खुश लड़कियों ने कहा कि माननीय मंत्री जी द्वारा की प्रंशसा की उनको बहुत खुशी है।मित्तल ने साथ बात करते हुये लड़कियो ने कहा कि आर्यनज में रहते हुये कभी उनको महसूस नही हुआ कि वह अपने घर से दूर हैं। उनको पंजाब में कालेज कम्पैस और बाहर बहुत ही सहज और सीखने का वातावरण मिला हैं जो अपने आप में इस प्रकार की इनोवेशन करने के लिए प्रेरित करता हैं।आगे यह जिक्रयोगय है कि इन चार लड़कियों ने अपनी  फैकलटी सदस्यों और टैक्रीकल एक्सपर्ट की मदद से एक माह में हाल ही में एनडोइड एप तेयार की हैं यह ख्याल उत्पन होने की बजह जम्मू कश्मीर में एस एम एस पर पूर्ण प्रतिबंध होने के कारण कालेज द्वारा भेजे मैसेज प्राप्त ना होने की समस्या थी जब वह अपने घर होते थे। दूसरे तरफ यह एैप आर्यनज को कागज रहित कम्पैस बनाने के लिए मदद करेगा