5 Dariya News

जन कल्याण की योजनायें जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत - सत्य पाल जैन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Oct-2018

चण्डीगढ़ की समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व भाजपा सांसद सत्य पाल जैन ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है ताकि समाज के गरीब, पिछडे़ तथा उपेक्षित लोग इन का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिये समाज कल्याण समिति जल्द ही जन जागरण अभियान चलायेगी तथा स्वयं लोगो के पास पहुंच कर उन्हें इन स्कीमों से लाभ उठाने के लिये प्रेरित करेगी।श्री जैन ने यह बात कल सांय यू.टी. चंडीगढ़ गैस्ट हाउस में समाज कल्याण समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुये कही। श्री जैन ने कहा कि चंडीगढ़ का समाज कल्याण विभाग बहुत सारी ऐसी योजनायें, जैसे प्रतिमाह एक हजार वृद्धा पेंशन तथा विधवा पेंशन, इंटरकास्ट शादी पर 2.50 लाख रूपए की सहायता, विधवा औरतों के बच्चों की सहायता, अपाहिज लोगों के लिये पेंशन, अपनी बेटी धन योजना, हमारी बेटी योजना, सफाई कर्मचारियों के बच्चों की सहायता, अपाहिजों को पेट्रोल पर सब्सिडी, अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति के उपेक्षित बच्चों की शादी में सहायता आदि चला रहा है तथा हजारों लोग इस का लाभ भी ले रहे हैं परन्तु जानकारी के अभाव में अभी हजारों लोग और ऐसे हैं जो इनका लाभ उठा सकते हैं। इस के लिये कमेटी शहर के विभिन्न भागों में जन जागरूकता अभियान चलायेगी तथा इस स्कीमों के सम्बंध में हिन्दी एवं पंजाबी में जानकारी पत्र छापकर भी जनता में बांटे जायेगे।बैठक में समिति की सचिव तथा समाज कल्याण विभाग की निदेशक श्रीमति नवजोत कौर ने सभी स्कीमों की जानकारी दी तथा बताया कि अब तक लगभग 22 हजार लोग इनसे लाभ उठा चुके हैं।बैठक में महापौर देवेश मोदगिल, श्रीमति संगीता वर्धन, श्रीमति शिप्रा बंसल, श्रीमति चरण कमल कौर, डॉ. शीनू अग्रवाल, श्रीमति अनामिका वालीया, श्री नरेन्द्र चौधरी, श्रीमति रेणु आदिवाल, डॉ. रमणीक, श्रीमति भावना तायल, श्री ऋषि पाल सरीन तथा विभाग की निदेशक श्रीमति नवजोत कौर सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।