5 Dariya News

दशहरे की तैयारियों को लेकर डिप्टी कमिश्रर ने की उच्च स्तरीय बैठक

अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध करने के दिए निर्देश, यातायात प्रबंधों के लिए बनेंगे विशेष रुट

5 Dariya News

होशियारपुर 16-Oct-2018

19 अक्टूबर को मनाए जा रहे दशहरे के त्यौहार की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रबंध मुकम्मल किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत आज डिप्टी कमिश्रर ईशा कालिया की ओर से एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि प्रबंधों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस मौके पर एस.एस.पी श्री जे. इलेनचेलियन भी मौजूद थे।डिप्टी कमिश्रर ने कहा कि जिले में अलग-अलग तीन स्थानों पर दशहरे का त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसमें भारी एकत्र होता है, इस लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के अलावा यातायात व पार्किंग के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएं, ताकि किसी भी व्यक्ति  को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि दशहरे वाले दिन ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु  ढंग से चलाने के लिए चंडीगढ़ से गुरदासपुर, पठानकोट आने जाने वाले राहगीरों के लिए बाहर से ही बाईपास रु ट उपयोग में लाया जाए। इसके अलावा उन्होंने जिला पुलिस को शहर वासियों के लिए भी दशहरे में शिरकत के दौरान अलग रु ट बनाने के लिए कहा। उन्होंने नगर निगम को हिदायत की कि रु ट संबंधी जागरु कता होर्डिंज्ज भी लगाए जाएं, ताकि राहगीरों को अपने रुट का पता लग सके। 

उन्होंने नगर निगम को साफ सफाई व अन्य सुविधाओं के प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने सर्च लाइटों व फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों का प्रबंधन करने के लिए भी कहा।डिप्टी कमिश्रर ने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत करते हुए कहा कि तीनों स्थानों पर मैडिकल टीमों सहित एंबुलेंस का प्रबंध किया जाए, ताकि जरु रत पडऩे पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि त्यौहारों के सीजन के दौरान खाने पीने वाली वस्तुओं की चैकिंग और तेज की जाए, ताकि मिलावटखोरी पर नियंत्रण किया जा सके। इस मौके पर एस.एस.पी श्री जे. इलेनचेलियन ने कहा कि दशहरे के त्यौहार के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी व सुरक्षा प्रबंध यकीनी बनाने के लिए पुलिस टीमों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्क त आने नहीं दी जाएगी। इस मौके पर एस.डी.एम होशियारपुर श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू, कमिश्रर नगर निगम श्री बलवीर राज सिंह, सहायक कमिश्रर(सामान्य) श्री रणदीप सिंह हीर, सहायक कमिश्नर नगर निगम श्री संदीप तिवाड़ी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।