5 Dariya News

राहुल गांधी ने गंगा के लिए अनशनरत कार्यकर्ता की सेहत पर जताई चिंता

5 Dariya News

नई दिल्ली 14-Oct-2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गंगा नदी के संरक्षण के लिए अनशनरत गोपाल दास की बिगड़ती सेहत को लेकर रविवार को चिंता जाहिर की। दास फिलहाल एक अस्पताल में भर्ती हैं। दास को शनिवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। इसके दो दिन पूर्व वर्यावरणविद जी.डी. अग्रवाल गंगा के लिए प्राण त्याग दिए थे। वह 100 से अधिक दिनों से अनशन पर थे। स्वामी सानंद के नाम से लोकप्रिय अग्रवाल गंगा को प्रदूषणमुक्त बनाने और नदी को अविरल बनाने को लेकर 22 जून से अनशन पर थे। राहुल ने ट्विटर पर कहा, गोपाल दास की बिगड़ती सेहत पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। वह गंगा में खनन रोकने की मांग के साथ 24 जून से ही अनशन पर हैं। गोपाल दास इस समय अग्रवाल की आवाज हैं और इस आवाज को हर हाल में मजबूती दी जानी चाहिए। कांग्रेस ने अग्रवाल के बार-बार के आग्रह को नजरअंदाज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। अग्रवाल ने गंगा के प्रदूषण को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में प्रधानमंत्री को कई पत्र लिखे थे।