5 Dariya News

राज्यपाल ने युवाओं को प्रभावी ढंग से शामिल करने पर बल दिया

जेकेवाईए के ‘कश्मीर युवा वार्ता’ में युवाओं के साथ बातचीत की

5 Dariya News

श्रीनगर 14-Oct-2018

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज एसकेआईसीसी में जम्मू व कश्मीर युवा गठबंधन द्वारा आयोजित एक वार्ता सत्र ‘कश्मीर युवा वार्ता’ के दौरान युवाओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कश्मीर में शांति एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को नियमित रुप से और प्रभावी ढंग से शामिल करना महत्वपूर्ण है। राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार, प्रमुख सचिव उमंग नरूला, उपायुक्त श्रीनगर सईद आविद रशीद शाह, पैट्रान जेकेवाईए खालिद जहांगीर, जेकेवाईए के सदस्य तथा कई युवा इस अवसर पर उपस्थित थे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि युवाओं को अपनी रचनात्मक बौधिक और अभिनव ऊर्जा और प्रतिभा को उत्पादक तरीके से प्रसारित करने के लिए सही दिशा में गति दी जानी चाहिए। राज्य में स्वतंत्र एंव निश्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए राज्यपाल मलिक ने कहा कि छात्र उभरते समाजों के लिए मशालधारक हैं और उन्होंने छात्रों से कश्मीर और राज्य के नये दृष्य को आकार देने के लिए प्रतिभागियों के रुप में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया। देश के अन्य हिस्सों में पढ़ रहे जम्मू व कश्मीर के छात्रों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए राज्यपाल ने कहा कि सम्पर्क अधिकारी उन राज्य के लिए नामित किये जाऐंगे, जिनके पास राज्य के उच्चतर छात्र हैं जो इन राज्यों में सम्पर्क के बिंदु के रुप में कार्य करेंगे।  राज्यपाल ने युवाओं को आश्वासन दिया कि उनके प्रशासन ने अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के कल्याण के लिए मुददे को उत्तर प्रदेश में अपने प्रशासनिक समकक्षों के समक्ष रखा है ताकि छात्र अपने अध्ययन को सुरक्षित वातावरण में आगे बढ़ा सकें।