5 Dariya News

धर्मशाला में आपदा तैयारियों पर जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन

अतिरिक्त उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

5 Dariya News

धर्मशाला 12-Oct-2018

अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा के.के.सरोच ने आपदा के बेहतर प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों एवं उपायों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आज धर्मशाला में आपदा प्रबंधन कार्यक्रम समर्थ-2018 के तहत आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन का आयोजन उपमंडलाधिकारी कार्यालय धर्मशाला द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से किया गया। मैराथन में स्थानीय स्कूलों, कॉलेज व साई हॉस्टल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।इससे पूर्व, मैराथन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए के.के.सरोच ने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए लोगों को आपदा प्रबंधन को लेकर संवेदनशील बनाना एवं आपदा से जुड़ी तैयारियों बारे शिक्षित करना नितांत आवश्यक है।सरोच ने कहा कि कांगड़ा जिला ने अतीत में विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की त्रासदी का दंश झेला है। अपने पूर्व अनुभवों से सबक लेकर भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से बेहतर तरीके से निपटने के उपायों को लेकर हम सभी का जागरूक होना जरूरी है जिससे आपदा से होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करना संभव है। इसके लिए पूर्ण सजगता बरतते हुए पूर्व तैयारी आवश्यक है।

मैराथन में लड़कियों के 5 किलोमीटर वर्ग में कृतिका प्रथम, चम्पा दूसरे तथा नीतिका तीसरे स्थान पर रहीं जबकि लड़कों के वर्ग में शुभम प्रथम, अतुल द्वितीय और अनिकेत तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा 11 किलोमीटर दौड़ में सीनियर पुरूष वर्ग में अनीश पहले, किशोर दूसरे तथा राहुल तीसरे स्थान पर रहे। मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया।मैराथन धर्मशाला खेल परिसर से प्रातः 7 बजे आरंभ हुई। इसमें दो श्रेणियों में 5 किलोमीटर और 11 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई। 5 किलोमीटर दौड़ इंडोर स्टेडियम परिसर से आरंभ होकर शहीद स्मारक-सर्किट, हाउस-कैंची मोड़ से वापिस इसी रूट से होते हुए खेल परिसर में सम्पन्न हुई जबकि 11 किलोमीटर दौड़ इंडोर स्टेडियम के समीप से आरंभ होकर शहीद स्मारक-सिविल लाइन्स-कोतवाली बाजार-फव्वारा चौक-खनियारा रोड़-कंडी-दाड़ी से आईटीआई रोड़ होते हुए खेल परिसर में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रामोत्रा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा, जिला समन्वयक आपदा प्रबन्धन भानु शर्मा, रोविन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।