5 Dariya News

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा बठिंडा पुलिस रेंज की नशा विरोधी मुहिम का आगाज़

नौजवानों को नशों की बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी पुलिस

5 Dariya News

किल्लयांवाली (श्री मुक्तसर साहिब) 07-Oct-2018

पंजाब सरकार की नशों की बुराई के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज बठिंडा पुलिस रेंज के नशा विरोधी प्रयासों का आरंभ किया ताकि नौजवानों को नशों के बुरे प्रभावों बारे अवगत करवाकर उनको खुशहाल और स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के योग्य बनाया जा सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नौजवानों को नशों से दूर रहने का संदेश देता 'नशा मौत दा छित्तर है, पंजाब सरकार तुहाडी मित्तर है नामक बैनर भी जारी किया। इस अवसर पर बठिंडा रेंज के आई.जी. एम.एफ. फरूकी ने मुख्यमंत्री को बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थायों के सहयोग से बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब और मानसा जि़लों के प्रमुख स्थानों पर 60 हज़ार पोस्टर और 450 फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन बोर्डों पर सम्बन्धित जिला पुलिस मुखियों, सर्कल अफसरों और कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर लिखे होंगे जिससे नशे बेचने वाले तस्करों बारे सूचना देने के लिए लोगों को सुविधा मुहैया करवाई जा सके। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी और नशा तस्करों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही होगी। इसी तरह सम्बन्धित पुलिस अफसरों और कर्मचारियों द्वारा नशों के आदियों के इलाज और पुनर्सुधार के लिए हर संभव सहायता दी जायेगी। यह पोस्टर और बोर्ड सभी गाँवों, कस्बों और शहरों में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, खेल मंत्री राणा गुरजीत सिंह सोढी, आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश चौधरी, गुरदासपुर से संसद मैंबर और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल और मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह उपस्थित थे।