5 Dariya News

सरहदी क्षेत्रों में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से पुलिस का बुनियादी ढांचा किया जायेगा मज़बूत : सुरेश अरोड़ा

भगौड़े गैंग्स्टरों पर रखी जा रही है तीखी नजऱ, कहा, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, ए.आई.जी उप्पल निलंबित

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Oct-2018

सूबे में पुलिस के बुनियादी ढांचे को मज़बूती प्रदान करने के लिए पंजाब के डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस सुरेश अरोड़ा ने आज हिदायतें देते हुए कहा कि सांझ फंडों में से 2.5 करोड़ रुपए की रकम सरहदी पुलिस जिलों को जारी की जाये जिसकी मंज़ूरी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दी थी और जिसका इस्तेमाल सरहदी क्षेत्रों में उपकरणों की खरीद, पुलिस थानों बैरकों के निर्माण/नवीनीकरण के लिए किया जाना है।इस मौके पर डीजीपी अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूबे में नशाखोरी और नाजायज तस्करी को रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से चलाई विशेष मुहिम से सूबा सरकार की तरफ से नशों की बुराई को रोकने के लिए इनफोर्समैंट, डी -अडिकशन और प्रीवैंशन (ईडीपी) नाम की एक तीन धारी योजना बनाई गई है।यह जानकारी पंजाब के डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस श्री सुरेश अरोड़ा ने गुरदासपुर में एक विशेष मीटिंग के दौरान साझी की। इस मीटिंग में डीजीपी एसटीएफ पंजाब, श्री मोहम्मद मुस्तफा, एडीजीपी कानून और व्यवस्था, श्री ईश्वर सिंह, आईजीपी एसटीएफ, श्री आर.के. जैसवाल, आईजीपी बार्डर रेंज, अमृतसर, श्री सुरिन्दरपाल सिंह परमार, एसएसपी, पठानकोट श्री विवेक शील सोनी, एस.एस.पी, गुरदासपुर, श्री स्वरनदीप सिंह, एसएसपी, बटाला, श्री उपिन्दरजीत सिंह घुमन और गुरदासपुर, पठानकोट और बटाला जिलों के सभी गज़टिड अफ़सर और एस.एच.ओज़ मौजूद थे।उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस और एसटीएफ एक ही विभाग के दो विंग हैं, जिसकी तरफ से मिलजुलकर पंजाब में से नशों की बुराई को दूर करना, तस्करों को गिरफ्तार करना और कड़ी सज़ाएं दिलाने की कोशिशों को यकीनी बनाया जा रहा है। 

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि तस्करों द्वारा ऐसे काले धंधों से बनाईं जायदादों को भी बहुत जल्द ज़ब्त किया जायेगा। नशों और भ्रष्टाचार को न बर्दाश्त करने का प्रण दोहराते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि जो तत्व सूबे के नौजवानों का शोषण करके उनको बर्बाद कर रहे हैं और बेनियमियां कर रहे हैं, उनको किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। श्री अरोड़ा ने कहा कि ए.आई.जी. क्रईम रणधीर सिंह उप्पल को नैतिक कारणों और ड्यूटी से ग़ैर -हाजिर रहने के कारण अपराधिक मुकदमो का सामना करने के चलते निलंबित किया गया है। उन्होंने सभी जि़ला पुलिस अफसरों को सभी भगौड़ों, तस्करों और गुनाहगारों की सूचियां बनाने के लिए कहा जिससे इन पर कड़ी नजऱ रखी जा सके।सभी अधिकारियों को नियमित रूप में नशाखोरी से सम्बन्धित विषयों पर शैक्षिक संस्थाओं, मुहल्लों और गाँवों में सैमीनार करने की हिदायत की गई है जिससे नौजवानों को नशों के हानिकारक प्रभावों से अवगत करवाकर एक ह्रष्ट-पुष्ट समाज की सृजना की जा सके। उन्होंने कहा कि नये स्पोर्टस क्लब खोलने की ज़रूरत है जिससे नौजवानों को नशों के रास्ते से मोडक़र खेल की तरफ प्रेरित किया जा सके।पिछले दिनों पाकिस्तानी सरहद के नज़दीक पाक आतंकवादियों द्वारा की गई घुसपैठों और मुठभेड़ों के मद्दे नजऱ पंजाब पुलिस द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी आतंकवादी गतिविधियों जैसी अप्रिय घटनाओं को टालने के उद्देश्य से पुख़ता प्रबंध किये गए हैं। इसके साथ ही भगौड़े हुए गैंगस्टरों को काबू करने के लिए भी कोशिशें की जारी हैं और इस सम्बन्ध में उनके गुप्त ठिकानों और सहभागियों पर नजऱ रखी जा रही है।डीजीपी ने जनता में अच्छी साख बनाने के लिए पुलिस अफसरों को अपनी ड्यूटी इमानदारी और जि़म्मेदारी से करने की हिदायत की जिससे नशों को ख़त्म करने के लिए लोगों से सहयोग लिया जा सके।