5 Dariya News

मैडम लखविंदर कौर गरचा ने जयंती माता मंदिर में माथा टेक हल्का खरड में गतिविधियां तेज करने का प्रण लिया

हल्का खरड़ मेरा परिवार मैं हलके की सेवा के लिए हरपल तैयार हुं : लखविंदर कौर गरचा

5 Dariya News (अरुण कुमार)

कुराली 06-Oct-2018

विधानसभा हल्का खरड़ के लोगों की हल्के में गतिविधियों को ओर  तेज करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की पूर्व ओ एस डी मैडम लखविंदर कौर गरचा ने अपनी गतिविधियों में तेजी लाने का प्रण लिया है। आज शनिवार को मैडम गरचा ने जयंती माता के मंदिर में माथा टेक कर इन गतिविधियों में तेजी लाने की शुरुआत कर दी है। मंदिर में पहुंचने पर मैडम गरचा का विशेष तोर पर सम्मान भी किया गया। इस मौके पत्रकारो से वार्तालाप करते हुए मैडम गरचा ने कहा कि वह पहले से ही हल्का खरड़ की समस्याओं को हल करवाने के लिए तन मन धन से लगी हुए हैं। पिछले लंबे समय से उन्होंने हलका खरड़ से अपने साथियों और समर्थकों की तरफ से पूरा सहयोग दिया जा रहा है। अब वह हलके के लोगों की मांग पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को और ज्यादा बखूबी निभाएंगे।  उन्होंने कहा कि हल्का खरड़ मेरा परिवार है और हलके के लोगो की सेवा करने के लिए हर पल तैयार रहती हुं और भविष्य में हलके के लोगों के सहयोग के साथ गांव-गांव और शहर-शहर जा कर लोगों के साथ और भी विश्वास कायम किया जाएगा। लोगों की समस्याएं सुन कर उनको हल करवाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। मैडम गरचा ने लोगो से अपील की कि वह गांव में पार्टीवाजी से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ किसी भी किस्म की जबरदस्ती नहीं होने दी जाएगी। इस मौके रविंदर रवी पैंतपुर,शमशेर शेरा,बिट्टू पडोल,बसंत राम जयंती माजरी,मनजीत सिंह कंबोज,मोहम्मद सदीक, दर्शन नग्गल, रघुवीर सिंह सिंगारी वाला, होशियार सिंह जयंती माजरी,हरीश मुल्लापुर, सुरजीत मुल्लापुर, हरजीत सिंह सूयंक समेत भारी मात्रा में हाजिर  समर्थक ने मैडम गरचा को विश्वास दिलाया कि वह  भविष्य में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।