5 Dariya News

नशा तस्करों को अदालतों में से दिलाईं जाएंगी सख़्त सज़ाएं : डी.जी.पी अरोड़ा

डी.जी.पी अरोड़ा और मुस्तफा द्वारा सरहदी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंगें

5 Dariya News

चंडीगढ़ 05-Oct-2018

पंजाब पुलिस और एसटीएफ की तरफ से साझे तौर पर कार्यवाही करते हुए पंजाब में नशों को जड़ से ख़त्म करने की आशा के अंतर्गत हर तरह के नशा तस्करों के खि़लाफ़ व्यापक मुहिम शुरु करी जायेगी और उनके मामलों की पुख़ता पैरवी करके अदालतों से सख़्त कानूनी सज़ाएं दिलाईं जाएंगी।आज तरनतारन और अमृतसर के जि़ला पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ की मीटिंग के दौरान डी जी पी पंजाब श्री सुरेश अरोड़ा ने और डीजीपी एटीएफ श्री मुहम्मद मुस्तफा ने साझे तौर पर यह बात कही। इस मीटिंग में दूसरों के अलावा ए.डी.जी.पी. कानून और व्यवस्था ईश्वर सिंह, आई.जी एस.टी.एफ आर के जैसवाल, आई.जी.बॉर्डर रेंज सुरिन्दरपाल सिंह परमार, अमृतसर के पुलिस कमिशनर एस.एस श्रीवास्तव, एस.एस.पी अमृतसर ग्रामीण और कमिशनरेट पुलिस से अमृतसर के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। पुलिस अधिकारियों के साथ इन मीटिंगों में श्री अरोड़ा ने बताया कि पंजाब पुलिस और एसटीएफ एक ही विभाग के अंग हैं और इनकी तरफ से इक्क्ठे ही काम करके पंजाब में से नशों को जड़ से ख़त्म किया जायेगा और तस्करों और नशों के व्यापारियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करके इनकी जायदादें ज़ब्त करवाई जाएंगी।

उन्होंने पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से नशों की रोकथाम और नशों के तस्करों के खि़लाफ़ यह मुहिम पंजाब स्तर पर चलाई गई है जिस कारण नौजवानों को नशों के बुरे प्रभावों बारे जानकारी देने के लिए शैक्षिक अदारों और गाँवों, शहरों, मुहल्लों में जागरूकता सैमीनार करवाए जाएँ जिससे नौजवान नशों से दूर रहें और सेहतमंद समाज का सृजन हो सके।उन्होंने यह भी कहा कि गाँवों और शहरों में नौजवानों के लिए स्पोर्टस क्लब खोले जाएँ जिससे नौजवान पीढ़ी में खेल के प्रति उत्साह बढ़ सके और वह अपना और अपने देश का नाम खेलों में रौशन कर सकें।उन्होंने समूह पुलिस अधिकारियों को यह भी कहा कि वह इमानदारी और मेहनत के साथ अपने फज़ऱ् निभाएं जिससे पंजाब पुलिस की छवि आम पब्लिक में और बेहतर हो सके। ऐसा करने से पुलिस-पब्लिक के बीच नज़दीकी भी बढ़ेगी और यह पहल राज्य से नशों को जड़ से ख़त्म करने में सहायक सिद्ध होगी।