5 Dariya News

पानी निकासी को लेकर नगर कौंसिल प्रधान के खिलाफ नारेबाजी

5 Dariya News (अरुण कुमार)

कुराली 04-Oct-2018

बेशक नगर कौंसिल में शरोमणि अकाली दल की प्रधान कृष्णा देवी  पिछले साढे 3 साल से प्रधान की कुर्सी पर काबिज है पर आज भी उनका वार्ड विकास के लिए तरस रहा है। बेशक नगर कौंसिल प्रधान वार्ड के कुछ हिस्से में पेवर ब्लाक लगा विकास की ढींगे मारती नहीं थकती पर असल में अब वार्ड निवासी कौंसिल प्रधान कृष्णा देवी के खिलाफ आवाज उठाने लग गए है । आज वार्ड नंबर 7 और 8 में रहने वाले लोगो ने सीवरेज के गंदे पानी निकासी के प्रवन्ध न होने के कारण कौंसिल प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की है । बेशक पिछले  कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई पर नालिया का गन्दा पानी वार्ड में गलियों के बीच में आज भी खडा है और इस गंदे पानी में से लोगो को मजबूरन गुजरना पड रहा है और इस गंदे पानी से उठती बदवू के कारण लोग बीमार हो रहे है। पूर्व नगर कौंसिल पार्षद राणा मुकेश,कुलदीप राणा संजू ने नगर कौंसिल की प्रधान की फ्लॉप बताते हुए कहा कि जब नगर कौंसिल प्रधान कृष्णा देवी अपने वार्ड को ही स्वच्छ नहीं करवा सकती तो लोगो के हितो के लिए प्रधानगी से अस्तीफा दे दे । 

उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में ही सीवरेज का प्रोजेकट की लाइन बिछाई गई है आज हाल सब के सामने है और कई पार्षदों ने बिना कनेक्शन लिए हुए ही नालियों का गन्दा पानी सीवरेज में गिरा दिया है । जिस कारण सीवरज ओवरफ्लो हो गया है और इस सीवरेज प्रोजेकट से जनता के लगभग 85 करोड रुपए भी डूबते हुए नजर आ रहे है इन्हे मांग की है कि सीवरेज प्रोजेक्ट की सीबीआई जाँच हो और जो भी इस केस में आरोपी बने उन्हें सलखो के पीछे भेजा जाये । जब इस बाबत नगर कौंसिल की प्रधान कृष्णा देवी से बात की तो उन्होंने कहा कि सीवरेज की समस्या पुरे शहर में है वो जानती है हम मोहाली से सढुका मशीन मंगवा मेन हॉल साफ करवा रहे है पिछले दिन फोकल पॉइंट में मशीन खराब हो गयी तब से वही खडी है हम खुद गमाडा के पास जा जा थक चुके है कोई सुनवाई नहीं करता हम क्या करे मशीन ठीक करने के लिए मिस्त्री को बुलाया हुआ है जब आएगा तो सब से पहले वार्ड नंबर 7  में गंदे पानी का हल किया जायेगा ।