5 Dariya News

इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी प्रत्यक्ष चुनाव की मांग की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 02-Oct-2018

इनेलो सांसद दुष्ंयत चौटाला ने भी दिग्विजय चौटाला की आवाज में आवाज मिलाते हुऐ कहा की  जब पूरे देश के अन्य प्रदेशों में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव हो रहे है तो फिर हरियाणा में क्यो नही हो रहे। बार-बार प्रदेश सरकार बहाने बनाकर क्या दर्शाना चाहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर कहा की यदि प्रधानमंत्री जी सच मे गरीबो की सुनते है तो प्रत्यक्ष चुनाव की घोषणा हरियाणा सरकार से करवाऐ। उन्होंने कहा की मोदी जी कहते है की वो गरीब परिवार से आए है, फिर किसान, दलित, कमेरे के बच्चों का अधिकार क्यो छीना जा रहा है। यदि प्रधानमंत्री सच में गरीब बच्चों का भला चाहते है तो प्रदेश सरकार को प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल करने के आदेश दे। वही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए नौकरियों के श्वेत पत्र भी जारी करें। पिछले काफी दिनों से नौकरियों के नाम पर युवाओं की जेबों से करोड़ों रूपये ढीले किए गए है, उसका हिसाब भी प्रदेश सरकार से मांगे। हालही में लैब अटेंडेट की परीक्षा में हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। प्रदेश के अनेक सैंटरों में बच्चों से पहले ही पेपर ले लिए गए व ओएमआर शीट पौना घंटा बाद में दी गई। उन्होंने कहा कि इस मामले को भी प्रधानमंत्री अपने संज्ञान में ले। 

उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की बहाली होगी तो निश्चित तौर पर देश के प्रतिभावान नौजवान नेता गरीब तबके से उठकर देश की संसद व प्रदेश की विधानसभा में नाम रोशन करेंगे।इनसो की उपलब्धियो पर लिखी किताब का किया विमोचन...इनेलो सांसद दुष्ंयत चौटाला व इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने इनसो संगठन की उपलब्धि बताते हुऐ एक पुस्तक का भी विमोचन किया।दुष्ंयत चौटाला ने कहा की इनसो हमेशा से सामाजिक कार्यो मे आगे रहा है पिछले कुछ समय से इनसो ने छात्रसंगठन की परीभाषा ही बदल कर रख दी है बी आज नवनियुक्त छात्र इनसो से जुडने को तैयार रहता है।इनसो ने छात्रहितो की आवाज को तो बुलंद किया ही है साथ ही अपने सामाजिक कार्यो से सबका दिल भी जीता है। इस अवसर पर रणधीर चिक्का पर्दीप देसवाल दिनेश डागर जसविंदर खेरा अनिल जंधरी शंपि फोगाट मंजू जाखर रेनू चौधरी धर्रू सांगवान जयदेव नोल्था संजय दलाल  राजू पाई बलराम मकडॉली वजीर मान राजू मेहरा मोंटू दलाल आदि उपेस्थिय थे