5 Dariya News

सत्य पाल जैन एवं देवेश मोदगिल ने मूक एवं बधिर संस्था के साथ मनाई गांधी जयंती

5 Dariya News (गुरनाम सागर)

चंडीगढ़ 02-Oct-2018

चण्डीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा कि महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री ने जो संदेष भारतवासियों को दिये उनमें एक महत्वपूर्ण संदेश यह भी था कि व्यक्ति सदैव उन लोगों की मद्द करने को तत्पर रहे जिन्हें इस की सख़्त ज़रूरत है तथा जो उतने भाग्यषाली नहीं है, जितने की आप है। जैन आज सैक्टर 16 के रोज़ गार्डन में उतर भारत की गूंगे एवं बहरे लोगों की संस्था ‘‘नॉर्थ जोन चंडीगढ़ डैफ़ सोसाईटी’द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे जो इस संस्था ने महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर महापौर देवेश मोदगिल भी उपस्थित थे।श्री जैन, श्री मोदगिल तथा संस्था के विभिन्न सदस्यों ने महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर फूल मालायें आर्पित की तथा संस्था ने श्री जैन एवं श्री मोदगिल को महात्मा गांधी का चित्र भेंट किया।श्री जैन ने कहा कि भगवान ने कुछ लोगों को जीवन की हर सुविधा नहीं दी है लेकिन इस कमी को चुनौती मानकर, जिस तरह से यह संस्था अपने सदस्यों की मदद कर रही है, वह सराहनीय है।श्री देवेश मोदगिल ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे लोगों के प्रति समाज की सोचने की मानसिकता बदलने की आवष्यकता है ताकि समाज अपने व्यवहार से ऐसे एक भी व्यक्ति को इस कमी का अहसास न होने दे।