5 Dariya News

राष्ट्रपिता और शास्त्री जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारें : संदीप कुमार

5 Dariya News

धर्मशाला 02-Oct-2018

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कांगड़ा जिला के धर्मशाला में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांधी स्मृति वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर अपने संदेश में संदीप कुमार ने सभी से महात्मा गांधी व शास्त्री जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सत्य, अहिंसा और प्रेम के पथ पर चलने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इन महान विभूतियों के कार्य इतने विराट हैं जो हमारे मन को हमेशा आलोकित करते रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि विविधता में एकता भारत की विशिष्टता है। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के निर्माण के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।इस मौके उपायुक्त ने जिला प्रशासन की स्वच्छता मुहिम में दैनिक जागरण समूह के सहयोग के लिए समूह का आभार जताया और उनके प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम में दैनिक जागरण समाचार पत्र के राज्य संपादक नवनीत शर्मा ने ‘बापू’ और शास्त्री जी के विविध जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए उनके विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने लोगों से इन महापुरूषों के दिखाए सत्य, अहिंसा व सर्वधर्म समभाव के मार्ग के अनुसरण का आग्रह किया।इस दौरान गांधी वाटिका में सर्वधर्म समभाव सभा का आयोजन भी किया गया। सभा में विभिन्न सम्प्रदायों के धर्म गुरूओं ने धर्म की सत्य, अहिंसा व प्रेम जैसी मूल शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर एडीएम मस्तराम भरद्वाज, एसी बाल कृष्ण चौधरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी मधु चौधरी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों ने भी महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।इससे पूर्व, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नाट्य दल के कलाकारों ने हनुमान मंदिर चौक से गांधी स्मृति वाटिका तक प्रभातफेरी निकाली। उपायुक्त संदीप कुमार सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों, साई होस्टल के बच्चों व बड़ी संख्या में शहरवासियों ने प्रभातफेरी में शिरकत की। गांधी स्मृति वाटिका में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने संगीत सभा का आयोजन कर गांधी जी के प्रिय भजनों के गायन से समा बांधा।