5 Dariya News

हरियाणा के विश्वविद्यालयों में अप्रत्यक्ष चुनाव मंजूर नहीं : दिग्विजय चौटाला

5 Dariya News

नई दिल्ली 01-Oct-2018

इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा के विश्वविद्यालय में अप्रतक्ष चुनाव कराए जाने की हरियाणा सरकार की आज कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि हम और संघटानो के साथ मिलकर इसका जोरदार विरोध करेगे और आगामी 4 अक्टूबर को चंडीगढ़ में सभी संघटनों की एक मीटिंग कर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। चौटाला आज दिल्ली में इनलो के केन्द्रीय कार्यालय 18 जनपथ पर एक पत्रकार वार्ता को संोधित कर रहे थे। दिग्विजय ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा के विश्वविधालय में अपना नियंत्रण चाहती है जो विद्यार्थियों के अधिकारों का हनन हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी संघठन ने इस तरह के चुनाव की मांग नहीं की थी इसलिए में सरकार से पूछना चाहता हूं की ये किस की मांग को पूरा करने की बात कर रहे है। इस तरह के चुनावों से हरियाणा के विश्वविद्यालय में गुंडा गर्दी खरीद फरोत व भय का माहौल पैदा होगा जिसको इनसो किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी। श्री चौटाला ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि 4 अक्टूबर तक सरकार इस पर दोबारा विचार करे अन्यथा फिर एक बार एक बड़ा निर्णय इनसो और बाकी संघठन मिल कर लेंगे जिसकी पूरी जिमेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर दिल्ली इनलो के प्रवक्ता दिनेश डागर हरियाणा इनसो के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देसवाल सुरिंदर थक्करान शंपी फोगाट आदि उपेस्थित थे