5 Dariya News

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बंजार में बुजुर्गों का सम्मान

5 Dariya News

कुल्लू 01-Oct-2018

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बंजार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। बंजार के अंबेदकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र शौरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए शौरी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार बुजुर्गों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कमान संभालते ही आय की शर्त के बगैर वृद्धावस्था पैंशन की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दी है। इससे प्रदेश के लाखों वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे और उन्हें प्रतिमाह 1300 रुपये पेंशन मिलेगी। विधायक ने बताया कि कुल्लू जिला में वृद्धावस्था पेंशन के 2234 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने युवाओं से बुजुर्गों का सम्मान करने तथा जीवन में उनके अनुभवों से सीख लेने की अपील की। सुरेंद्र शौरी ने विभाग के अधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर 90 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें डूर सिंह व मेहर सिंह को प्रथम, दलीप सिंह व चेतराम को द्वितीय और प्रेमलता व शांता शर्मा की टीम को तृतीय पुरस्कार मिला।इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी समीर ने मुख्य अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार विपिन शर्मा, बीएमओ कृष्ण लाल, बीडीओ एलआर ठाकुर, अन्य अधिकारी और वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।