5 Dariya News

लोक संपर्क विभाग ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती को समर्पित सफ़ाई मुहिम चलाई

5 Dariya News

चंडीगढ़ 01-Oct-2018

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए आज राज्य और जिला स्तर के समूह दफ़्तरों में सफ़ाई अभियान चलाया गया।सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के अतिरिक्त डायरैक्टर डा.सेनू दुग्गल के नेतृत्व अधीन पंजाब सिवल सचिवालय -1 में स्थित सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के मुख्य दफ़्तर में तैनात समूह अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने दफ़्तरों की सफ़ाई की गई। राज्य में स्थित समूह जि़ला लोक संपर्क दफ्तरों में भी सफ़ाई मुहिम चलाई गई। डा. सेनूं दुग्गल ने कहा कि सफ़ाई सिफऱ् एक दिन का अभियास नहीं होना चाहिए, बल्कि हम सभी को अपनी जि़ंदगी में इसको एक आदत की तरह अपनाना चाहिए। उनकी तरफ से की गई इस पहलकदमी के प्रति अधिकारियों और मुलाजिमों द्वारा दिखाए गए उत्साह और गंभीरता की सराहना की गई। इस सफ़ाई मुहिम के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए विभाग के मुलाजिमों को ग्रुपों में बाँटा गया। लम्बे व्यक्तियों का काम छतों की सफ़ाई और दूसरों को फ़र्शों और फर्नीचर की सफ़ाई का जिम्मा सौंपा गया। विभाग के मुलाजिमों ने अपना आसपास साफ़ रखने की कसम भी उठाई।