5 Dariya News

चेयरपर्सन केवीआईसी (उत्तर क्षेत्र) ने राज्यपाल से भेंट की

5 Dariya News

श्रीनगर 29-Sep-2018

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (उत्तर क्षेत्र), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्ययम मंत्रालय के चेयरपर्सन डॉ हिना शफी भट्ट ने आज राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भेंट कर उन्हें जम्मू व कश्मीर राज्यपाल के रूप मे नियुक्त होने के लिए बधाई दी। डॉ भट्ट ने राज्यपाल को ग्रामीण क्षेत्रों में खादी तथा अन्य ग्रामोद्योगों के विकास हेतु कार्यक्रमों के प्रचार तथा कार्यान्वयन तथा खादी एवं ग्रामोद्योगों उत्पादों को लोक्िरपय बनाने के उद्देष्य से श्रीनगर में चल रही केवीआईसी प्रदर्शनी के लिए लोगों की उत्साही प्रतिक्रिया के बारे में अवगत करवाया। राज्यपाल ने कहा कि केवीआई से कार्यकम और पहल ग्रामीण समुदाय के बीच आत्मनिर्भरता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है और उन्होंने डॉ भट्ट से उद्यमियता को बढावा देकर राज्य के युवाओं के बीच उद्यम शुरू करने और रोजगार पैदा करने की संभावनाओं का पता लगाने का आग्रह किया।