5 Dariya News

'प्रभ आसरा संस्था में 6 लावारिसों को मिली शरण

5 Dariya News (अरुण कुमार)

कुराली 29-Sep-2018

शहर में लावारिस लोगों की देख रहे कर रही 'प्रभ आसरा संस्था में 6  ओर लावारिस नागरिकों को शरण मिली है। संस्था की मुख्य प्रबंधक बीबी राजिंदर कौर पडियाला ने बताया कि पूनम (60) मानसिक तौर से परेशान महिला को 32 अस्पताल चंडीगढ़ के प्रबंधकों द्वारा लावारिस होने के कारण संस्था में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया जब पूनम को दाखिल करवाया गया तब उस की हालत काफी खराब थी उसके सिर में काफी बड़ा घाव था और उसकी सिर,आंखें और कानों में कीड़े पड़े हुए थे और उसका शरीर बहुत जगह से जला हुआ था। इसी तरह  सुरेश (42) मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति गांव दाऊ के नजदीक कई दिनों से लावारिस हालत में पड़ा था जोकि अपने घर का पता बताने में असमर्थ था। उसे बलौंगी पुलिस की तरफ से संस्था में दाखिल करवाया गया। कमला (62) मानसिक तौर से परेशान औरत गांव बजहेडी में लावारिस हालत में घूम रही थी। इसकी सूचना गांव वासियों की तरफ से पुलिस को दी गई । इसके बाद घडुआं  पुलिस की तरफ से उसको संस्था  में दाखिल करवाया गया। प्रिंस 3-4 साला बच्चा जो कि मोहाली फेज 3  की मार्केट में लावारिस हालत में घूम रहा था जो कि अपना पता बताने में असमर्थ था । उसको मटोर पुलिस की तरफ से संस्था में दाखिल करवाया गया । भगवती (70) बजुर्ग  औरत जिसके पैर पर काफी गहरा जख्म था और वह चलने में  भी असमर्थ थी को  लावारिस होने के कारण 32 अस्पताल  चंडीगढ़ के प्रबंधकों की तरफ से संस्था में दाखिल करवाया गया। इस के बारे  में  वार्तालाप करते हुए बीबी  राजेंद्र कौर पडियाला ने बताया कि दाखिले के उपरांत इनकी देख रेख ओर इलाज शुरू कर दिया गया है।  उन्होंने सबसे अपील की कि अगर इन नागरिकों के बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिले तो वह तुरंत संस्था के प्रबंधकों के साथ संपर्क कर।