5 Dariya News

ऑटोमोबाइल पर पुस्तक का विमोचन

5 Dariya News

चेन्नई 28-Sep-2018

टीवीएस मोटर कंपनी के पूर्व प्रेजीडेंट एवं ऑटो उद्योग के दिग्गज कैप्टन (सेवानिवृत्त) एन. एस. मोहन राम ने चेन्नई में अपनी पुस्तक ‘रीसाइकिलंग ऑफ एंड आफ लाइफ ऑटोमोबाइल-विद स्पेशल फोकस ऑन इंडिया एंड डेवलपिंग नेशन’ का विमोचन किया। टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा प्रायोजित यह पुस्तक विकसित देशों में ऑटोमोबाइल रीसाइक्लिंग सिस्टम का व्यापक विश्लेषण करती है, मौजूदा परिवेश में विकासशील देशों के साथ इसका तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करती है तथा भारत के लिए भावी योजनाओं पर रोशनी डालती है। एक बयान में कहा गया है कि ऐसे समय में जब भारत जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते की शर्तों को पूरा करने के लिए कई चुनौतियों से जूझ रहा है, अपनी तरह की अनूठी यह पुस्तक स्थायित्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए नीति निर्माताओं, ऑटोमोबाइल एवं ऑटो एंसीलरी निर्माताओं तथा ऑटो रीसाइक्लिंग उद्योग को प्रासंगिक केस स्टडीज के माध्यम से हर जरूरी जानकारी प्रदान करती है, उन्हें इस क्षेत्र से जुड़े कानूनों एवं चुनौतियों से अवगत कराती है। 

बयान में दावा किया गया है कि यह पुस्तक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग एवं विज्ञान के छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगी। ऑटोमोबाइल रीसाइक्लिंग सेक्टर पर बात करते हुए कैप्टन (सेवानिवृत्त) एन. एस. मोहन राम ने कहा, “वर्तमान में भारत दोपहिया वाहनों में दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है और कारों के उत्पादन की दृष्टि से भी दुनिया में चौथे स्थान पर है। देश एक दशक के भीतर अपने आउटपुट को तीन गुना करने के ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2016-26 की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। किंतु, विश्वस्तरीय ऑटोमोटिव निर्माण के बावजूद देश में वाहनों का स्क्रैपिंग सिस्टम आधुनिक नहीं है। पुराने वालों की स्क्रैपिंग के उद्योग भीड़भाड़ भरे रिहायशी इलाकों में स्थित हैं, जिनके पास आने वाले समय में स्क्रैपिंग की बढ़ती मांग को पूरा करने की क्षमता नहीं होगी।” लेखक तीन दशक तक इस उद्योग के साथ जुड़े रहे हैं और उन्हें ऑटोमोटिव रीसाइक्लिंग के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है।