5 Dariya News

आईपीएस स्कूल में स्काउट्स और मार्गदर्शिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

5 Dariya News (अरुण कुमार)

कुराली 28-Sep-2018

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कुराली मे 26 सितंबर से 28 सितंबर तक तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट्स और मार्गदर्शिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रोहित कुमार मुंग्रा, जिला आयोजक आयुक्त (डीओसी) मेरठ, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड और बी भारद्वाज प्रभारी द्वारा शिक्षित 40 से अधिक छात्रों ने शिविर में भाग लिया। इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल पी संगर ने स्काउट्स और गाइड फ्लैग होस्टिंग समारोह की अध्यक्षता करके शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने दिमाग को खोलने के लिए अपने संबोधन में जोर दिया और छात्र को कहा कि अपने पूरे जीवन में वह काफी कुछ आगे भी सीखने के लिए तैयार रहें और हमेशा दूसरों की मदद को प्रथमिकता दे इस मौके प्रत्येक छात्र को स्वतंत्र और अनुशासित बनाने के लिए तैयार की गई गतिविधियां बताई गयी जिनमे स्काउट फ्लैग होस्टिंग प्रक्रिया, ध्वज गीत, स्काउट प्रार्थना, स्काउट कानून और स्काउट वादा, ड्रिल / मार्चिंग और हमारे तीन सशस्त्र बलों, गठबंधन, तम्बू बनाने, जंगल मार्च, नारा लेखन, ध्यान, योग, और अन्य गतिविधियों जैसे स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गयी ।