5 Dariya News

गुडा कसोल के लोग बरसाती नदी के बहाव से परेशान

जान जोखिम में डाल नदी में से पैदल गुजरने को है मजबूर

5 Dariya News (अरुण कुमार)

कुराली 28-Sep-2018

गांव गुडा कसोल और इस के साथ लगते गांव वासी बरसात के दिनों में काफी चिंतित नजर आते है क्योकि बरसात आने पर इनके गांव को जोडती कच्ची सडक जिस में नदी का पानी बहने लगता है इस लिए गांव वासियो का घर से निकलना मुशिकल हो जाता है । गांव वासी सरपंच भीम सिंह,ललित कुमार,दीप सिंह,मैडम उषा,रणदीप कौर सलामतपुर,परमिंदर सिंह,योगराज सिंह,गुरदीप सैनी माजरा,गुरदीप सैनीमाजरा,गुरजीत मिलख,मनिंदर सैनी आदि ने   इस समस्या के समाधान की मांग की है । आज इसी मद्देनजर गांव वासियो ने आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता जगदेव सिंह मलौया को गांव में बुला नदी के बहाव को दिखाते हुए इस समस्या का हल करवाने की मांग की। इस मौके 'आप नेता जगदेव सिंह मलौया ने बोलते हुए कहा कि बेशक हर सरकार देश को डिजिटल इंडियन के सपने दिखा लूट रही है जब कि असल सचाई यह है कि आज भी हल्का खरड में ऐसे गांव है जहा सडके तक नहीं बनी और उन गाँवो में बस तक नहीं जाती। उन्होंने कहा कि गांव गुडा कसोल में जब नदी का पानी आ जाता है तो स्कूल पढने  वाले बच्चे,काम पर जाने वाले लोग इस तेज बहाव में से पैदल गुजर जाते है । उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली भाजपा और कांग्रेस कि सरकार ने इन गांव वासियो के साथ झूठे वादे ही किये है वह जल्द सवंधित महकमे से मिल इस समस्या का हल करवाएंगे।