5 Dariya News

युगांडाई महिलाओं का बयान, गलत धंधे में धकेला गया

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली (आईएएनएस) 04-Feb-2014

दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के मध्य रात्रि के छापे पर विवाद जारी रहने के बीच तीन युगांडाई महिलाओं ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को बताया कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्लेसमेंट एजेंसी ने उन्हें सेक्स और नशे के दलदल में फंसा दिया। महिला ने पुलिस उपायुक्त (दक्षिण और दक्षिणपूर्व) नीला मोहन के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने कहा है कि इस तरह की कई प्लेसमेंट एजेंसियां दिल्ली में और आसपास संचालित हो रही हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने साकेत जिला अदालत से आदेश हासिल करने के बाद मंगलवार को महिलाओं के बयान कलमबंद किए। तीनों महिलाओं ने यह भी कहा कि सोमनाथ भारती की छापेमारी के बाद कुछ लोगों ने उन पर पुलिस में मामला दर्ज कराने का दबाव दिया था। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने खिड़की एक्सटेंशन में स्थानीय लोगों की शिकायत पर छापेमारी की थी। इस छापे के दौरान पुलिस के असहयोगी रवैए के खिलाफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने धरना दिया और छापे में कथित रूप से ज्यादती की शिकार बनी युगांडाई महिलाओं ने अदालत में मंत्री के साथ आए लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली की आप सरकार और कानून मंत्री सोमनाथ सभी विपक्षी दलों के निशाने पर रहे। इतना ही नहीं, दिल्ली महिला आयोग के साथ भी दिल्ली सरकार का टकराव हुआ।