5 Dariya News

अकाली कौंसिल प्रधान का वार्ड खुद तरस रहा विकास को

वार्ड नंबर 7 में गालिया टूटी,नालिया बंद,पेवर ब्लाक उखडे,कूडे का डस्टबिन गला हुआ

5 Dariya News (अरुण कुमार)

कुराली 27-Sep-2018

बेशक नगर कौंसिल कुराली में हर माहवार मीटिंग में करोडो रुपए के प्रस्ताव पारित कर शहर में  विकास करने के दावे किये जाते है पर अक्सर कांग्रेसी पार्षद वार्ड में भेदभाव के कारण विकास न करवाने के इल्जाम भी अकाली कौंसिल प्रधान कृष्णा देवी पर लगाते रहते है और तकरीबन हर  मीटिंग में झगडते हुए नजर आते है पर असल सचाई ये है कि बेशक नगर कौंसिल में अकाली दल की प्रधान कृष्णा देवी पिछले लगभग 4 साल के करीब से कुर्सी पर काबिज है पर उनके वार्ड नंबर 7 में ही नालियों,गलियों,पेवर ब्लाक,गले सडे  डस्टबिन,लोगो के प्लाट में लगे गंदगी के ढेर देख विकास के दावे हवा हवाई हो जाते है वही वार्ड की गली में रहने वाले चंचल कुमार ने बताया कि वह काफी दिन से वार्ड निवासी बलविंदर सिंह,मोहन सिंह,शमशेर सिंह,जसपाल सिंह,गुरदेव सिंह,मंजीत सिंह,अमरजीत सिंह,सरबजीत सिंह,रघुवीर सिंह,जीवन सिंह,गुरपाल सिंह,सोनू,विक्की के साथ वार्ड में टूटी हुई गली के सवंध में कई बार प्रधान कृष्णा देवी से मिले पर हर बार झूठा दिलासा देकर उन्हें वापिस भेज दिया गया। इन्हे बताया कि जब बरसात के कारण गली में पानी खडा हो जाता है तो वाहन चालकों को गली में पडे गड्ढे दिखाए नहीं देते और उनके वाहनो को नुक्सान पहुँचता है और इस कारण कई 2 पहिया चालक गिर चोट खा चुके है इसी तरह वार्ड में रहने वाले सतनाम सिंह,दिलावर सिंह,राजिंदर सिंह,प्यारे लाल ने बताया कि वार्ड नंबर 7 का हाल नर्क जैसा हो गया है गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगह जगह लगाई गयी पेवर ब्लाक के निचे से जमीन धस चुकी है पेवर ब्लाक उखडी हुई है,नालिया गंदगी से भरी हुई है,खाली प्लाटो में कूडा फेंक लोगो के बीमार होने के इंतजार किया जा रहा है ,मेन हाईवे पर गन्दा पानी खडा रहता है।

वार्ड में पानी निकासी का कोई प्रवन्ध नहीं है यहाँ तक की कौंसिल प्रधान के वार्ड में ऐसा डस्टबिन कूडा फेकने के लिए रखा गया है जिस में कूडा फेंकते ही डस्टबिन केअंदर जमा कूडा डस्टबिन गले और टूटे होने के कारण बाहर आ जाता है इन्हे बताया कि वह कृष्ण देवी को वोट देकर अब पछता रहे है। उन्होंने कृष्णा देवी से निवेदन किया कि आप की प्रधानगी में शहर का विकास तो होता असम्भव दिखता है अपने वार्ड का ही विकास कर दो। इन्हे कहा कि अगर प्रधान होने के बाद भी आपकी कोई अधिकारी नहीं सुनता तो कृपा लोगो के भले के लिए अस्तीफा दे दे तांकि कोई नौजवान प्रधान बन 17वी सदी की स्पीड से चल रहा विकास कार्य को 21 वी सदी की तर्ज पर कर सके। जब इस बाबत एक मौजूदा अकाली पार्षद के पति से फोन पर बात कि तो उन्होंने कहा कि प्रधान का काम काफी सुस्त है उनके वार्ड के काम भी हमे करवाने पडते है और हमारे वार्ड का टेंडर भी उसके वार्ड में लगने के बाद भी आप हाल देख लो। उन्हें बताया कि प्रधान के पति ने पिछले 3 साल में कोई विकास का नया काम भी पास नहीं होने दिया। जब नगर कौंसिल की प्रधान कृष्णा देवी से बात कि और उनसे वार्ड में फैली गंदगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वार्ड में रखा डस्टबिन बिलकुल नया है और फिर पत्रकारों से पूछने लगी कि आप खबर लगाओगे मैं अपने घर वालो से आप की बात करवाती हुं उनके बिना मैं कोई बात नहीं कर सकती। यह कहकर वह अपने पति को आवाज लगाने लगी। ये भी देखने में अक्सर सामने आता है कि जब भी नगर कौंसिल प्रधान से कुछ पूछा जाता है तो वह जबाब देने के लिए अपने पति को आगे कर देती है जब की उनके पति के पास कोई भी ऐसा पद नहीं जो उनसे शहर के बारे में या विकास के मुद्दे पर पूछा जाये।