5 Dariya News

अभिभावक दें बच्चों के लिए समय, नशे से बचने के लिए रहें सचेत : विकास धीमान

रोटरी क्लब पालमपुर धौलाधार ने स्पेक्ट्रम पब्लिक स्कुल में लगाया जागरूकता शिविर

5 Dariya News

पालमपुर 27-Sep-2018

रोटरी क्लब पालमपुर धौलाधार व् स्पेक्ट्रम पब्लिक स्कुल घुग्गर स्थित इंटरैक्ट क्लब के सौजन्य से स्कुल  में नशामुक्ति व् यातायात नियमों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डी एस पी पालमपुर विकास धीमान एवं डिस्ट्रिक्ट गोवर्नर इलेक्ट 3070 सुनील नागपाल ने स्कूली बच्चों एवं अविभावकों का मार्ग दर्शन किया।  इस बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब धौलाधार के अध्यक्ष डाक्टर नवनीत सूद ने बताया कि आज कल बच्चों पर पढ़ाई का मनोवैज्ञानिक दबाब रहता है, वे अपने परिवार से दूर एवं अकेले रहना पसंद करते हैं, अविभावकों की भी अपेक्षाएं उनसे ज्यादा होतीं हैं और कई बार वे गलत संगति के कारण नशे के चंगुल में फंस जाते हैं, इस सब से हमारी भावी पीढ़ी बची रहे इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.इस अवसर पर मुख्यतिथि डी एस पी पालमपुर विकास धीमान ने नशे से दुरी बनाये स्खने के लिए अविभावकों से बच्चों के लिए उचित समय देने का और उनपर नजर बने रखने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यदि कोई गलती से नशे का आदि हो जाता है तो जिस प्रकार बीमार व्यक्ति को हम इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं उसी प्रकार उसे नशामुक्ति केंद्र ले जाया जाता है और उसकी ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है। उन्होंने बच्चों को यातायात के नियमों के पालन एवं पुलिस की इसमें भूमिका पर भी अपने विचार साँझा किय। डिस्ट्रिक्ट गोवर्नर इलेक्ट 3070 सुनील नागपाल ने अविभावकों से अपने बच्चे से मित्रतापूर्वक सम्पर्क बनाये रखने का आग्रह किया और बच्चों को पढ़ाई को एक औपचरिकता मात्र न समझने एवं अपनी रूचि के विषय ज्यादा पढ़ने पर जोर दिया।  उन्होंने सोशल मीडिया के सदुपयोग एवं दुरूपयोग पर भी बच्चों को जानकारी दी एवं स्कूली बच्चों को इसके कम प्रयोग एवं इंटरनेट फ्रॉड से सचेत रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कुल के मेनेजिंग डायरेक्टर रमन अवस्थी, क्लब चर्टेड प्रेजिडेंट वाई आर बक्शी, सेक्रेटरी सावन ग्रोवर, पूर्व प्रेजिडेंट संजय राठौर, इंटरैक्ट प्रेजिडेंट अनन्य, अश्वनी नेतल, मनोज रत्न, स्कुल के शिक्षक, बच्चों के अविभावक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।