5 Dariya News

पोषण अभियान को बनाएं जनांदोलन : संदीप कुमार

पोषण रैली को दिखाई हरी झण्डी

5 Dariya News

धर्मशाला 26-Sep-2018

उपायुक्त संदीप कुमार ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आज उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों एवं महिलाओं को भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत बनाने की शपथ दिलाई।संदीप कुमार ने कहा कि पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन है। इस कार्यक्रम की सफलता में जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है वहीं पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों तमाम सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र कीे समावेशी भागीदारी भी अपेक्षित है। 30 सितम्बर तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में सबको सक्रिय तौर पर भागीदारी का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस अवधि में हर व्यक्ति, संस्थान और प्रतिनिधियों से भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।इसके उपरांत उपायुक्त ने कार्यालय परिसर से जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली उपायुक्त कार्यालय से क्षेत्रीय अस्पताल, डिपू बाजार एवं सिविल लाईंस से होते हुए शहीद स्मारक तक निकाली गई। इस रैली में 200 महिलाओं ने भाग लिया। इसका उद्देश्य लोगों को कुपोषण मुक्त भारत के निर्माण को लेकर जागरूक करना था।गौरतलब है कि गर्भवती व धात्री महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य के लिए 1 से 30 सितम्बर तक प्रदेशभर में पोषण अभियान चलाया गया है। इसके तहत कांगड़ा जिला में भी  अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह, पर्यवेक्षक वंदना कटोच, रेनू शर्मा, सतपाल, वीरेन्द्र, संजीव, ललिता, इन्द्रा, नीलम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।