5 Dariya News

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नरेन्द्र मोदी के बड़े विजन का प्रमाण बताया : सत्यदेव नारायण आर्य

5 Dariya News

करनाल 23-Sep-2018

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने आज करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में अपनी भाषण की शुरूआत हरियाणा के वीर एवं शहीदों को शत-शत नमन करके की। 23 सितम्बर को हरियाणा वीर शहीदी दिवस मनाया जाता है। इसके साथ-साथ उन्होंने अंगे्रजी की कहावत साऊंड माईंड इन ए साऊंड बॉडी से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े विजन का प्रमाण बताया। उन्होंने इस योजना से देश की पहली करनाल की लाभान्वित करिश्मा नाम की बच्ची की लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। करिश्मा का जन्म करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीजिरियन से हुआ। बच्ची की मां मोसमी देवी को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया गया। राज्यपाल श्री आर्य ने प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना के संचालन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उनकी सरकार को बधाई दी।राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा इस योजना को लागू करने वाला देश का पहला प्रदेश है। प्रदेश सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं बौद्धिक विकास के चिंतन का और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपने का साकार रूप दिया है।  ऐसा राज्य है जो विकास के मामले में दिन-प्रतिदिन उन्नति कर रहा है। प्रदेश सरकार ने इस योजना को लागू करने में जो डग धरा है, वह काबिल ए तारीफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस योजना की शुरूआती दौर में साढ़े 15 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है,जिससे 80 लाख से भी अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही इस योजना के लागू होने से प्रदेश के युवाओं को लाभ भी मिलेगा। इस प्रकार से यह योजना प्रदेश के गरीब परिवारों के लोगों के स्वास्थ्य लाभ में रामबाण सिद्ध होगी।मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में उन्होंने इस योजना की शुरूआत की।  कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की। इस अवसर पर विधायक स०बख्शीश सिंह विर्क,हरविन्द्र कल्याण,भगवानदास कबीरपंथी, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र,भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल,भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद,जिला महासचिव योगेन्द्र राणा,भाजपा नेता अशोक सुखीजा,नगर निगम की पूर्व मेयर रेनू बाला, सहित एसीएस आर आर जोहल व विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।